आपसी रंजिश के चलते जेल में हत्या की सजा काट रहे आरोपी के पिता को दूसरे पक्ष के लोगो ने उतारा मौत के घाट
रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष ने हत्या के मामले में सजा काट रहे आरोपी के पिता पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की पुष्टि कर मामले की जांच शुरू कर दी है। करीब सवा दो माह पहले तीन लोगों ने आपसी विवाद में एक युवक को खौलते पानी के तपेले में डालकर हत्या कर दी थी। तीनों आरोपी जेल में बंद हैं।
जानकारी के अनुसार 23 फरवरी 2022 की रात कैलाश निनामा परिचित योगेश हारी निवासी सेमलिया के यहां नौतरा कार्यक्रम में गया था। वहां आरोपी पंकज हारी पुत्र कालू हारी, दिनेश हारी पुत्र वारजी हारी व कैलाश हारी पुत्र नारायण हारी तीनों निवासी ग्राम सेमलिया ने कैलाश निनामा के साथ गाली गलौच की थी। दिनेश ने कहा था कि उसके भाई महिपाल के मकान की छत क्यों नहीं भर रहा है। कैलाश ने सामान के रुपये देने पर छत भरने की बात कही तो तीनों आरोपियों ने कैलाश को खौलते पानी के तपेले में डाल दिया था। इससे वह झुलस गया था। इलाज के दौरान इंदौर में उसकी मौत हो गई थी।
आरोपी कैलाश हारी के पिता नारायण हारी निवासी ग्राम सेमलिया शनिवार रात करीब दस बजे पत्नी दीपाबाई व पुत्र राजू के साथ बेटी सुनीता से मिलने उसके गांव लुक्कीपाड़ा जा रहे थे। रास्ते में कैलाश निनामा के पिता आरोपी मांगू निनामा निवासी ग्राम ब्याटूक, भाई कालू निनामा व दो-तीन अन्य लोगों ने तीनों को घेर लिया व नारायण के साथ मारपीट करने लगे।
पत्नी दीपा व पुत्र राजू जैसे-तैसे बचकर वहां से भागकर ग्राम सेमलिया पहुंचे और लोगों को जानकारी दी। उधर, आरोपियों ने नारायण पर कुल्हाड़ी व लाठियों से अनेक वार किए। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसका पुत्र अन्य लोगों को जब मौके पर लेकर पहुंचा तो नारायण वहां मृत मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारायाण का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।