January 26, 2025

रतलाम / कलेक्टर के हाथों पुरस्कार पाकर खिल उठे नन्हे खिलाड़ियों के चेहरे – खेल चेतना मेला के तहत चल रही विभिन्न स्पर्धाओं के निर्णायक मुकाबले संपन्न

khel chetna

रतलाम,11जनवरी(इ खबर टुडे)। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां खेल चेतना मेला अब निर्णायक दौर में पहुंच गया है। खेल मैदानों पर आयोजित स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जा रहे है। शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान पर आयोजित एथलेटिक्स के मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि खेल चेतना मेला के बारे में जब मैंने सुना तो इसको सोच कर लगता था कि किस तरह से होगा इतना बड़ा आयोजन, लेकिन जब विधायक काश्यप जी की योजना देखी और उनकी टीम देखी तो मैं भी मान गया। यहां प्रतिभाओं को निखारने का काम विधायक जी कर रहे है। इसके लिए उन्हे धन्यवाद देता हूं। इसके साथ सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई देता हूं और जिन्होंने प्रयास किया, उन्हे भी बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

कार्यक्रम के दौरान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लुनिया, मनोहर पोरवाल, एथलेटिक्स के खेल संयोजक अमरीक राणा, चंद्रकांत माण्डोत, निर्मल मेहता, ओम अग्रवाल, प्रद्युम्न मजावदिया, प्राचार्य डॉ वाय.के. मिश्रा, डॉ पी.सी. पाटीदार आदि मंचासीन रहे।

चार दिवसीय खेल चेतना मेला का समापन समारोह
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 23वें खेल चेतना मेला का समापन 12 जनवरी को दोपहर 3ः30 बजे समारोहपूर्वक होगा। समापन समारोह में सांसद एवं भाजपा के सहकोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउण्डेशन अध्यक्ष, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे। समापन समारोह में इस खेल महाकुंभ के दौरान आयोजित विभिन्न 18 खेलों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।

खेल स्पर्धाओं के परिणाम
शूटिंग – शूटिंग के मुकाबलों में कक्षा 5 से 7 तक ओपन साईट एयर राईफल यूथ मेन में गुरू तेगबहादूर के वीरप्रताप सिंह प्रथम, एलिट ग्लोबल के कीर्तिराज सिंह द्वितीय और पराक्रम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 8 से 10 में ओपन साईट राईफल जूनियर मेन में बोधी इंटरनेशनल के धैर्य गोस्वामी प्रथम, एलिट ग्लोबल के अनिरूद्ध मजावदिया द्वितीय व गुजराती स्कूल रेहान अब्बासी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 से 12 तक ओपन साईट राईफल सीनियर मेन में सेंट जोसफ के अच्युतमसिंह प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 5 से 7 तक पीप साईट एयर राईफल यूथमेन में सांईश्री इंटरनेशनल के रणवीर मेव प्रथम, गुरू तेगबहादूर के ध्रुवप्रताप सिंह द्वितीय एवं हिमालया के वैदिक टांक तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 8 से 10 तक जूनियर में सेंट जोसफ के आरिश खान प्रथम रहे। कक्षा 11 से 12 तक सीनियर मेन में गुरू तेगबहादूर के धु्रवराज सिंह प्रथम, सीएम राईस के हर्षवर्धन द्वितीय एवं पैरामाउण्ट पब्लिक स्कूल के प्रियांशराज सिंह तृतीय रहे। कक्षा 5 से 7 तक एयर पिस्टल यूथ मेन में सांईश्री के वीरभद्र नागले प्रथम रहे। कक्षा 11 से 12 तक सीनियर मेन में सेंट जोसफ के सारांश राठौड़ प्रथम रहे। ओपन साईट एयर राईफल वूमन में सेंट जोसफ की निधि पंवार ने सहभागिता की। चैम्पियन ऑफ चैम्पियन सेंट जोसफ के आरिश खान रहे।

टेबल टेनिस – सेंट जोस फ स्कूल के मृदुल पुरोहित ने गुरू तेगबहादूर के देवांश को हराया, गुरू तेगबहादूर के अगम यादव ने सेंट जोसफ के अतिशय को हराया। डबल्स मुकाबले में सेंट जोसफ के मृदुल और अतिशय ने गुरू तेगबहादूर के अगम यादव और देवांश को हराया। गुरू तेगबहादूर के अगम यादव ने मृदुल पुरोहित को हराया। सेंट जोसफ के अतिशय ने गुरूतेगबहादूर के देवांश को हराकर मुकाबला जीता। बालक टीम में सेंट जोसफ विजेता रही और गुरू तेगबहादूर उपविजेता रही।
बॉस्केटबॉल – बालक वर्ग में गुरू तेगबहादूर पब्लिक ने मदर टैरेसा को, गुरू तेगबहादूर एकेडमी ने रतलाम पब्लिक स्कूल को, नाहर ग्लोबल ने निर्मला कान्वेंट को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में नाहर ग्लोबल ने गुरू तेगबहादूर एकेडमी को, सेंट जोसफ ने मॉर्निंग स्टार को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कबड्डी – कबड्डी के निर्णायक मुकाबलों में बोधी ने नाहर ग्लोबल को, हिमालया ने जैन बालक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बोधी ने हिमालया इंटरनेशनल स्कूल को हराया। बालक सीनियर वर्ग में सेफायर ने हिमालया इंटरनेशनल स्कूल को, गुरू तेगबहादूर ने गुरू रामदास को हराया। फाइनल मुकाबले में सेफायर ने गुरू तेगबहादूर स्कूल को हराया और विजेता बना। सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हर्षेन्द्र राठौर तो जूनियर वर्ग में शिवम जाट रहे। कबड्डी जूनियर में बोधी इंटरनेशरल विजेता और हिमालया उपविजेता रही।

मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका खेल संयोजक आर.सी. तिवारी, महेन्द्र सिंह सोलंकी, अशोक व्यास, महेन्द्र शुक्ला, अंबिकाप्रसाद भारद्वाज, पृथ्वीराज राठौर, विरेन्द्र गुर्जर, जगदीश पानौला, रितेश मारू, अशोक धाकड़, गणेश भदौरिया, श्वेता डोडिया, हिम्मत सिंह, निमित शर्मा, देवेन्द्रप्रताप सिंह, यशस्वी राव, नरेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।

हॉकी – बालक वर्ग में हॉकी के निर्णायक मुकाबलों में संत मीरा ने देहली पब्लिक को हराया। बालिका वर्ग में उत्कृष्ठ विद्यालय ने महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल को हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी धु्रवसिंह चौहान और हिमांशी परालिया रही।

मलखम्भ – मलखम्भ में बालिका वर्ग में सांईश्री इंटरनेशनल की श्रद्धा यादव प्रथम, हिरल देसाई द्वितीय और गुरू तेगबहादूर की अनन्या सोलंकी तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर की माया चौहान प्रथम, सांईश्री की डिम्पल शर्मा द्वितीय, रतलाम पब्लिक की प्राची गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।

बेडमिन्टन – बालिका जूनियर वर्ग में सेंट जोसफ ने निर्मला कान्वेंट, गुरू तेगबहादूर ने गोधरा पैराडाईस, बोधी इंटरनेशनल ने संत नामदेव, एलिट ग्लोबल ने जैन विद्या निकेतन, बोधी इंटरनेशनल ने सरस्वती, एलिट ने गुरू तेगबहादूर, एलिट ने बोधी को व सेंट जोसफ ने रेल्वे को हराकर विजेता बनी। सीनियर वर्ग में संस्कृति एकेडमी ने मदर टैरेसा, गुरू तेगबहादूर ने सरस्वती, गुरू तेगबहादूर ने संस्कृति एकेडमी, रेल्वे ने नवीन कन्या, मॉर्निंग स्टार – रेल्वे को हराकर विजेता बनी।

बालक जूनियर वर्ग में रेल्वे ने संस्कृति, गुरू तेगबहादूर ने मॉर्निंग स्टार, एलिट ग्लोबल ने रेल्वे, जैन पब्लिक ने मॉर्निंग स्टार, सेंट स्टीफन्स ने निर्मला कान्वेंट व सेंट जोसफ ने गुरू तेगबहादूर स्कूल को हराया। सीनिसर वर्ग में जैन पब्लिक ने रतलाम पब्लिक, जैन पब्लिक ने गुरू तेगबहादूर को और सेंट स्टीफन्स ने गोधरा पैराडाईस को हराया।

शतरंज – जूनियर बालक वर्ग में प्रथम नैवेद्य जोशी, द्वितीय रिषभ मेहता रहे। बालिका वर्ग में जैनिश तिवारी प्रथम, श्रृंगवी द्विवेदी द्वितीय व गुलिका सिन्हा तृतीय रही। सीनियर बालक में गौरव गुप्ता प्रथम, दिव्यांश द्वितीय व देव पांचाल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में अवनी मित्तल प्रथम, दीक्षित जैन द्वितीय व शुभांगिनी निगम तृतीय स्थान पर रही।

व्हॉलीबॉल – हिमालया ने गुरू तेगबहादूर, नाहर ग्लोबल ने रतलाम पब्लिक, न्यू तैय्यबीया ने निर्मला कान्वेंट, रेल्वे ने महर्षि दयानन्द स्कूल को हराया। इस दौरान खेल संयोजक प्रकाश व्यास, सहसंयोजक कमलजीत सिंह, सुरेश गयादीन, प्रदीप ओझा, लक्ष्मण पाठक, देवेन्द्रसिंह वाधवा, लवीन्द्र सिंह, अरूणराव वाडकर व विभोर कोटिया उपस्थित रहे।

You may have missed