May 19, 2024

Rang Panchmi Celebration : सर चढ कर बोला रंगपंचमी का उत्साह,दो बत्ती चौराहे पर हुआ जमकर धूमधडाका,गेर में शामिल हुए हजारों युवा,रंगों से सराबोर हुआ पूरा शहर( देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,22 मार्च( इ खबरटुडे)। दो साल तक चले कोरोना प्रतिबन्धों के बाद आई रंगपंचमी ने रंगो की धमाल के पिछले सारे रेकार्ड तोड दिए। पूरा शहर रंगों से सराबोर हो गया। दोबत्ती पर जहां हजारों युवाओं ने होली गीतों पर रंगों की फुहारों के साथ रंगपंचमी का आनन्द लिया,वहीं गेर ने शहर की तमाम सड़कों को रंगों से रंगीन कर दिया। गेर में हजारों युवा शामिल हुए। रंगपंचमी का धूमधडाका देर शाम तक चलता रहा।

दोबत्ती चौराहे पर इ खबरटुडे और दो बत्ती रंगारंग मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रंगोत्सव मे शहर के हजारों युवा तो शामिल हुए ही,कई लोगों ने सपरिवार यहां पंहुच कर रंगपंचमी का आनन्द लिया। रंगीन फौव्वारों से हो रही रंगों का बारिश में हर खासो आम भीग कर आनन्द लेता रहा। होली गीतों पर हजारों युवा यहां दोपहर बाद तक झूमते रहे।

दोबत्ती चौराहे पर इस बार नए तरीके से रंगों के फौव्वारे लगाए गए थे। सुबह से ही डीजे पर होली के रंगारंग गीत गूंज रहे थे और सुबह से ही यहां युवाओं के जत्थे रंगपंचमी खेलने के लिए पंहुच रहे थे। दोपहर होते होते दो बत्ती चौराहे पर युवाओं की खासी भीड एकत्रित हो चुकी थी। शहर के अनेक विशीष्ट लोगों ने भी यहां पंहुचकर होली गीतों पर युवाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए।

पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा,शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया,बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रकाश राव पंवार,दीपक जोशी,एडवोकेट सुनील पारिख,भाजपा नेता कमल जैन समेत कई गणमान्य लोगों ने यहां पंहुचकर रंगपंचमी का आनन्द लिया। दोबत्ती रंगारंग मंच के रवि जौहरी, संजय अग्र्रवाल,कमलेश मोदी,कांग्र्रेस नेता जोएब आरिफ,वासिफ काजी,विनोद मिश्रा मामा,सौरभ सोनी,कुन्दन वर्मा,सुशील माथुर मीनू,एडवोकेट मनीष शर्मा, समेत अनेक लोग रंगों की व्यवस्था में जुटे रहे। चौराहे पर जहां कई टैैंकरों से रंगों की बारिश की गई,वहीं जमकर गुलाल उडाया गया।

रंगीन फौव्वारों का मजा लेने में युवाओं के साथ साथ कई नन्हे बच्चे और बच्चियां भी शामिल थे। कई नन्ही बच्चियों ने युवाओं की टोली के साथ होली गीतों पर रंगों की फुहार का जमकर आनन्द लिया। शहर भर से लोग दोबत्ती के इस अनूठे रंगोत्सव को देखने के लिए सपरिवार पंहुचे थे। रंगोत्सव देखने आए पर्रिवारों को भी गुलाल से रंग दिया गया। दोबत्ती का रंगोत्सव देर शाम तक चलता रहा।

गेर में शामिल हुए हजारों युवा

धानमण्डी से निकाली गई रंगपंचमी की गेर में हजारों युवाओं की टोलियां नाचते झूमते रंग उडाते हुए शहर की प्रमुख सडकों से गुजरी। गेर में शामिल फाइटर गेर देखने वाले दर्शकों पर भी रंगों की फुहारें उडा रहे थे। अपने घरों से गेर देख रहे लोग भी रंगों की फुहारों से नहीं बच सके। फाइटर से निकल रही रंगों की तेज फुहारों ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर खडे महिला पुरुषों को भी रंगों से सराबोर कर दिया। रंगारंग गेर शहर के अनेक प्रमुख मार्गो से निकली। दो साल के अन्तराल से निकली इस गेर में शामिल होकर युवाओं ने पिछले दो सालों की कसर निकाल ली।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds