May 11, 2024

Sailana Election : चुनाव तो एक बहाना था, मुझे आपसे मिलने आना था,सैलाना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे; मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में कहा

रतलाम 19 सितम्बर (इ खबर टुडे) । सैलाना वालों चुनाव तो एक बहाना था, मुझे आपसे मिलने आना था। सैलाना के विकास में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पिछले चुनाव में नगरवासियों ने सैलाना में कांग्रेस की परिषद् बनाई थी, लेकिन उसके बाद भी सरकार ने विकास के लिए 67 करोड़ रूपए शहर को दिए। वर्तमान में कांग्रेस की हालत ‘‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा’’ जैसी हो गई है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सैलाना में भाजपा की परिषद् बनाए।

यह आह्वान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सैलाना नगर परिषद् के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भारत जोड़ों नाम से यात्राएं निकाल रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़ रहे है। कार्यकर्ताओं के लिए जिस पार्टी में सम्मान नहीं हो, वह जनता का दर्द क्या समझेगी। भाजपा सदैव सर्वस्पर्शी रही है और सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है। यही कारण है कि प्रदेश में डेढ़ साल जब कांग्रेस का कुशासन रहा तो कांग्रेस के ही लोगों ने पार्टी छोड़कर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का कार्य किया।
श्री चौहान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जा रहे लाभों पर प्रकाश डाला और सैलाना के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए मतदाताओं से नगर परिषद् चुनाव में प्रत्येक वार्ड से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, जिला महामंत्री एवं पूर्व विधायक संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारीगण इस दौरान मंचासीन रहे। सभा को सांसद श्री डामोर, जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा एवं विधायक श्री मकवाना, जिला महामंत्री श्रीमती चारेल, अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री नारायण मईड़ा ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन चुनाव प्रभारी महेश सोनी ने किया। आभार मण्डल अध्यक्ष श्याम धाकड़ ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds