December 25, 2024

Press Conference : दीपावली के पहले शहर को मिल जाएगी गड्ढो से मुक्ति,पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री का दावा, जिले में कल होगा अन्न उत्सव का आयोजन

ops bhadauriya

तलाम, 6 अगस्त(इ खबरटुडे)। शहर के नागरिकों को दीपावली के पहले सड़को के गड्ढो से मुक्ति मिल जाएगी। 20 करोड़ की लागत से शहर की सड़को का कायाकल्प किया जाएगा। यही नहीं इस बार गुणवत्ता का पुरा ख्याल रखते हुए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराया जाएगा। जिले में कल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण के लिए अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिले में वनाधिकार के तहत हितग्राहियों को मिले पट्टो पर शासन की योजना के अतंर्गत विकास कार्य कराकर भूमि सुधार किया जाएगा।

यह बात प्रदेश के नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस.भदोरिया ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। श्री भदोरिया रतलाम आगमन के मौके पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। श्री भदौरिया शुक्रवार दोपहर को उज्जैन होते हुए रतलाम पहुचें। पत्रकारों से चर्चा के बाद उन्होने अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली।

पत्रकारवार्ता में अन्न उत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार कोरोनाकाल में हर नागरिक की खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रतिहितग्राही माह मई से नवम्बर 202 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के प्रति और जागरुक बनाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न वितिरण का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में 7 अगस्त को जिला स्तर पर बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पर और ग्राम स्तर का ग्राम रोजाना तहसील जावरा में मुख्य कार्यक्रम होगा। आयोजन में राशन बैग में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिले के 2, 28, 338 परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। जिले में संचालित 521 उचित मूल्यों की दुकानों पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण में 7 अगस्त को 40 हजार राशन बैग का वितरण किया जाएगा। शेष हितग्राहियों को राशन बैग प्राप्त होते ही पूरे माह अगस्त में वितरण किया जाएगा।

20 करोड़ की लागत से होगा सड़को का कायाकल्प

पत्रकारवार्ता में शहर में सड़को की खस्ताहाल पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि शहर में उनकी इस सबंध में अधिकारियों से चर्चा हुई है। शहर में चल रहे सिवरेज और अन्य कार्यो की वजह से नई सड़के नहीं बना पाई थी। अब दिपावली के पूर्व सड़को की मरम्मत और जहां नई सड़को की जरुरत है वहां नई सड़के बनाई जाएगी। 20 करोड़ की लागत से शहर में सड़को के निर्माण का कार्य होगा। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दी कि सोमवार तक इसके टेंडर हो जाएंगे और बारिश में सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सकता है इसलिए हमारा प्रयास है कि अक्टूबर में कार्य शुरु कर दिवापली पूर्व नई सड़को का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए।

गुणवत्ता के लिए होगा थर्ड पार्टी इन्ंस्पेक्शन

प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने बताया कि सड़को की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इस बार थर्ड पार्टी इन्ंस्पेकशन भी कराया जाएगा।

वनाधिकार के तहत मिले पट्टों पर भूमि सुधार होगा

जिला प्रभारी मंत्री ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नवाचार करते हुए वनाधिकार के तहत हितग्राहियों को मिले पट्टों पर शासन की योजना के तहत भूमि सुधार कराया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले में वनाधिकार के तहत ऐसे 1553 हितग्राही है। पट्टेधारियों के विकास के लिए जिला प्रशासन मनरेगा के तहत मेड़ बंधान, कुआं निर्माण और भूमि सुधार कराया जाएगा। हितग्राही अपनी भूमि पर मनरेगा के तहत कार्य कर सकेगा और उसे मजदूरी भी मिलेगी। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रयास है कि हर हितग्राही की जमीन पर करीब 50- हजार का कार्य हो सकें।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में जिले में 37 बालकों को पेंशन

प्रभारीमंत्री श्री भदौरिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च 2020 से महामारी के समाप्त होने तक ऐेसे बच्चे जिन्होने अपने माता-पिता या अभिाभावन को खो दिया है, उनके कल्याण, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की देखभाल, शिक्षा के लिए पीएम केअर फार चिल्ड्रन योजना शुरु की है। जिसमें 23वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस हेतु हितग्राही अपना आवेदन समस्य दस्तावेजों के साथ न्यू कलेक्टोरेट स्थित बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कर सकते है।
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत भी जिले के 37 बालकों को चयनित किया जाकर 5 हजार प्रतिमाह के मान से पेंशन प्रदान की जा रही है।

पत्रकारवार्ता के दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी भी मौजुद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds