यूपी के 10 हजार गांव की बदलेगी सूरत, फ्लाईओवर का बिछेगा जाल

उत्तर प्रदेश के 10 हजार गांव की जल्द ही सूरत बदलने वाली है। इसके लिए सरकार की तरफ से पूरा खाका तैयार कर लिया है और योजना के सिरे चढाने के लिए काम भी शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की राजधानी क्षेत्र (एससीआर) बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए एलडीए ने कंसल्टेंट एजेंसी का चयन लगभग तय कर लिया है। इसमें 18 विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो पांचों जिलों में विकास का खाका तैयार करेंगे। इनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
यह जिले होंगे शामिल
सरकार को भेजे प्रस्ताव के तहत एससीआर में लखनऊ के साथ हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जिलों का बड़ा हिस्सा शामिल किया जाएगा। इन इलाकों को एनसीआर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इससे पांच जिलों के करीव 10 हजार गांवों की सूरत बदलेगी।
इन जिलों को आपस में जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का जाल बिछाया जाएगा। अफसरों की मुताबिक, करीब 100 किलोमीटर की दो रिंग रोड वनाने का भी प्रस्ताव है। इसके साथ पांच एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए पांचों जिलों में सर्वे होगा। सर्वे के लिए एससीआर की नोडल एजेंसी एलडीए ने टेंडर जारी किया था। इसमें आठ कंपनियों ने हिस्सा लिया था। प्रक्रिया पूरी होने के वाद इस काम के लिए चेन्नै की कंपनी चुनी गई है। यह कंपनी जल्द सर्वे शुरू करेगी।