breaking news / सैलाना उपजेल से दुष्कर्म का आरोपी दीवार फांदकर फरार ,कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे
रतलाम,21 अगस्त (इ खबरटुडे)। रतलाम के सैलाना उपजेल से दुष्कर्म का एक आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गया । पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है। कैदी के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद रतलाम कलेक्टर और एसपी ,सैलाना एसडीएम, एसडीओपी और सर्किल जेल प्रभारी भी सैलाना पहुंचे ।
जानकारी रतलाम की सैलाना उपजेल से शनिवार को फरार हुए कैदी का नाम जस्सू उर्फ दशरथ डिंडोर है। जो उमरीपाड़ा छोटी सरवन के पास का रहने वाला है। दशरथ एक महीने पहले ही दुष्कर्म के मामले में जेल आया था। जेल अधिकारियों के अनुसार आरोपी जेल की दीवार फांद कर सुबह 9 से 10 के बीच फरार हुआ है। इसकी जानकारी भोजन काल के दौरान मिली। सूचना मिलते ही रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी समेत सैलाना एसडीएम, एसडीओपी और सर्किल जेल प्रभारी भी सैलाना पहुंचे ।
अफसरों के अनुसार इस दौरान तेज बारिश हो रही थी, जिससे जेल के पिछले हिस्से में चौकसी करने वाले जवान शेड में आ गए थे। इसी दौरान दशरथ मौके का फायदा उठाकर भाग गया। दोपहर के भोजन के समय विचाराधीन कैदी के भागने की जानकारी मिली। जेलर और प्रहरी आस-पास के क्षेत्रों में पहुंचे, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। जेल प्रशासन ने थाने में केस दर्ज करवाया है।