January 23, 2025

Ratlam/ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश :चोरी करने से पूर्व ही आरोपियों ने कर दिया था ट्रक का सौदा , चार आरोपी गिरफ्तार, एक फ़रार

police

रतलाम,26 जून (इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस ने बीते पांच दिन पूर्व घटित हुई ट्रक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को बरामत कर लिया है। फ़िलहाल मामले में एक आरोपी फ़रार है।

जानकारी के अनुसार जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल के सामने से 20 और 21 जून की दरमियानी रात्री में अमजद पिता सलीम मेव जाति मेव मुसलमान उम्र 29 वर्ष निवासी का ट्रक क्रमांक RJ12GA1348 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। अमजद ने अगले दिन सुबह ट्रक चोरी होने की सूचना पुलिस को दी।

वही पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी के द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपये की घोषणा की गई थी । पुलिस अधीक्षक दवरा जावरा शहर थाने पर टीम गठीत की गई तथा ट्रक व चोरी गये आरोपी की तलाश शुरू की गई । इस दौरान थाना प्रभारी जावरा शहर उनि वी डी जोशी मय टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज मे उक्त ट्रक ताल, महिदपुर, नागदा, उन्हेल, इन्गोरिया, देपालपुरा होते हुये इन्दौर तरफ जाना ज्ञात हुआ ।

जांच के दौरान पुलिस ने चोरी में शामिल आरोपी सोहेल पिता कमरुद्दीन उर्फ कमरू मुल्तानी को पकडा जिससे पुछताछ मे ज्ञात हुआ कि उसने अपने पिता कमरूद्दीन व दो अन्य परिचित वसीम उर्फ वासल पिता आलम खाँ पठान, फरीद उर्फ छोटु पिता सिद्दीक मंसुरी के साथ मिकलर अमजद के ट्रक को चुराने की योजना बनाकर रेकी कर ट्रक क्रमांक RJ12GA1348 को चुराया था ।

बाद आरोपी सोहेल की निशादेही से कमरूद्दीन उर्फ कमरू पिता नन्हे खां मुल्तानी को गिरफ्तार किया गया जिससे पुछताछ मे उसमे पुर्व योजना अनुसार अपने लडके सोहेल व परिचित वसीम उर्फ वासल पिता आलम खा पठान, फरीद उर्फ छोटू पिता सिद्दीक मंसुरी के साथ ट्रक की रेकी कर ट्रक को चुराकर अपने परिचित रफीक उर्फ रप्पा भाई के माध्यम से ट्रक को ठिकाने लगाना बताया ।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कमरूद्दीन की निशादेही से आरोपी फरीद उर्फ छोटु व वसीम उर्फ वासल को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो आरोपीयो से पुछताछ कर घटना मे चोरी किया गया ट्रक क्रमांक RJ12GA1348 को इन्दौर से जप्त किया गया । पुलिस वारदात में शामिल पांचवे आरोपी रफीक उर्फ रप्पा भाई की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस को आरोपियों से पुछताछ मे ज्ञात हुआ कि आरोपी कमरूद्दीन व रफीक उर्फ रप्पा भाई के मध्य पुर्व मे ही ट्रक का 1,80,000 रूपये मे सौदा हो चुका था । जो आरोपी रफीक उर्फ रफ्पा भाई ने सौदे के समय 10,000 रूपये नगद दिये थे तथा बाद मे 50,000 रूपये बेन्क खाते मे ट्रांसफर किये थे । घटना मे ट्रक को सुपुर्द करते समय आरोपी वसीम व फरीद को आरोपी रफीक उर्फ रप्पा भाई ने नगद 20,000 रूपये दिये थे इस प्रकार चोरी किये हुये ट्रक के आरोपी रफीक उर्फ रप्पा भाई आरोपी कमरूद्दीन को 80,000 रूपये दे चुका था एवं एक लाख रूपये बकाया थे ।

इस प्रकार सीसीटीवी फुटेज मे प्राप्त जानकारी, तकनीकी आधार व मुखबीर सुचना तंत्र के द्वारा इस कारण इस ट्रक चोर गिरोह को जावरा शहर की पुलिस के द्वारा 05 दिनो के अन्दर पकडकर चोरी गया ट्रक आरोपीयो से बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीयो का आपराधिक रिकार्ड होने से अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बध मे पुछताछ जारी है । प्रकरण मे जल्द ही चोरी के ओर भी नये खुलासे होने की सम्भावना है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी –

1-सोहेल पिता कमरुद्दीन उर्फ कमरू मुल्तानी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम भाटखेडी थाना कालूखेडा जिला रतलाम,
2-कमरूद्दीन उर्फ कमरू पिता नन्हे खां मुल्तानी मुसलमान उम्र 48 साल निवासी ग्राम भाटखेडी थाना कालुखेडा जिला रतलाम,

3-वसीम उर्फ वासल पिता आलम खा पठान उम्र 27 साल निवासी ताल,
4-फरीद उर्फ छोटू पिता सिद्दीक मंसुरी उम्र 27 साल निवासी जमालपुरा तोड़ी महीदपुर सीटी

फरार आरोपी –
1-रफीक उर्फ रप्पा भाई निवासी चन्दन नगर इन्दौर

गिरफ्तार चारो आरोपियों के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज है
आरोपी वासल उर्फ वसीम के विरुद्ध थाना ताल अंतर्गत अवैध हथियार, अवैध अग्नेय शस्त्र रखना, रास्ता रोक कर मार पीट, अवैध गौवंश परिवहन मार पीट जैसे कुल 9 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गए है , आरोपी के विरुद्ध लड़ाई झगड़ा करने पर कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर की कार्यवाही भी पूर्व मे की गई है । आरोपी सोहेल पिता कमरु के विरुद्ध चोरी, आपराधिक गृह अतिचार, मार पीट जैसे प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गए है । आरोपी फरीद उर्फ छोटू पिता सिद्दीकी के विरुद्ध पूर्व मे लूट करने पर धारा 341,392,34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी कमरुद्दीन पिता ननन्हे खान के विरुद्ध अवैध गौवंश परिवहन, जुआ, सट्टा, मार पीट, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 13 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गए है व आरोपी आदतन अपराधी होना पाया गया है ।

You may have missed