January 12, 2025

थाना माणकचौक पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल व जिंदा राउंड के साथ किया गिरफ्तार

police

रतलाम,09 जुलाई (इ खबर टुडे)।आज रविवार को रतलाम पुलिस द्वारा चलाई जा रही अवैध हथियार रखने वाले गुंडा बदमाशो के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध पिस्टल व जिंदा राउंड के साथ किया गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार आज रविवार को माणक चौक पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गढ़कैलाश मंदिर तलाब की पाल के पास एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग की चेक्स वाली शर्ट एवं निले रंग की जीन्स पहन रखी है, वह अपने पास एक लोहे की पिस्टल लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा है।
मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर चेकिंग करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति गढकैलाश मंदिर तलाब की पाल के पास खड़ा होकर इधर उधर देखता हुआ किसी का इंतजार करता हुआ दिखाई दिया। जो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।

इस दौरान टीम की कड़ी घेराबंदी में आरोपी को दबोच लिया ,व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नरेश सिन्हा पिता धन्नालाल सिन्हा जाति चर्मकार उम्र 52 साल नि.03 करमदी रोड चमारिया नाका रतलाम का होना बताया। जिसकी वैधानिक तलाशी लेने पर उसके कमर के पीछे पेट मे ठुसी हुई 01 पिस्टल मिली जिसकी मैग्जिन को देखने पर उसमे 01 जिंदा राउण्ड भरा मिला।

आरोपी नरेश सिन्हा से उक्त पिस्टल व जिंदा राउण्ड को रखने के लाईसेस के बारे में पूछते नहीं होना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी के पास से पिस्टल एक जिंदा राउण्ड के विधिवत जब्त कर गिरफ्तार किया गया।

You may have missed