June 16, 2024

Pulwama Terror attack : आतंकियों ने घर में घुसकर पूर्व SPO को मारी गोली, पत्‍नी की भी मौत

श्रीनगर,28 जून (इ खबरटुडे)। जम्‍मू में ड्रोन हमले के 24 घंटे के भीतर ही आतंकियों ने कश्‍मीर के पुलवामा में पूर्व स्‍पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) फैयाज अहमद की गोली मारकर हत्‍या कर दी. पुलवामा में अवंतीपुरा के हरिपरिगाम गांव में आतंकी जम्‍मू एवं कश्‍मीर पुलिस में एसपीओ रहे फैयाज अहमद के घर में घुस गए और अंधाधुंध गोलियां चलाईं.

बता दें कि इस आतंकी कार्रवाई में फैयाज की मौके पर ही मौत हो गई और पत्‍नी एवं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक अस्‍पताल में शहीद फैयाज अहमद की पत्‍नी ने भी दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियां चला दीं. पुलिस के मुताबिक इलाके को घेर लिया गया है और सर्च अभियान जारी है.

You may have missed