January 23, 2025

कश्मीर में आतंकी हमला, डोडा में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर की गोलीबारी, मुठभेड़ जारी

jammu

डोडा,12जून(इ खबर टूडे)। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से आंतकी हमले की खबर सामने आ रही है, यहां आतंकियों ने एक चौकी पर गोलीबारी कर दी है। जिस पर पुलिस भी जवाबी फायरिंग कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर ये हमला किया गया, जहां सुरक्षाकर्मी भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं, और इसी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।


एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी मुठभेड़ चल रही है। डोडा के इस आतंकी हमले में 2 जवान घायल है वहीं, आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन की जा रही है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बलों ने बीती शाम को कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों के हमले में एक आम नागरिक घायल हो गया।

पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया
वहीं, पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है। अभी हाल में रविवार को आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस, जो शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही थी, पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास गोलीबारी की थी। इस हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे।

वहीं, एडीजीपी जम्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में फर्जी खबरें प्रसारित हो रही हैं। इन झूठी रिपोर्टों में दावा किया गया है कि एक निश्चित स्थान से तीन नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं और आतंकवादियों ने कुछ ग्रामीणों को बंधक बना लिया है। हम जनता से शांत रहने और ऐसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करने या उन्हें न फैलाने का आग्रह करते हैं। अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो यह गलत सूचना कल जम्मू शहर में कानून-व्यवस्था की बड़ी समस्या पैदा कर सकती है।”

You may have missed