मेडिकल कालेज में शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ,53 एमबीबीएस छात्र एवं छात्राओं को लेपटाप वितरण किये गये
रतलाम,04 सितंबर(इ खबर टुडे)।मेडिकल कालेज के एमबीबीएस के छात्रों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। 6 सितम्बर सोमवार से परीक्षाओं का आयोजन होना है, इसलिए एक दिवस पूर्व ही कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मेडिकल कालेज के डीन डा. जितेन्द्र गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम मे शहर विधायक चेतन्य काश्यप मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में 53 एमबीबीएस छात्र एवं छात्राओं को लेपटाप का वितरण किया गया।
मेडिकल कालेज में अध्ययनरत समस्त छात्र, छात्राए एवं शिक्षक शामिल हुए। मेडिकल छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों द्वारा विभिन्न कविताओं का पाठ किया गया।
अधिष्ठाता डा. जितेन्द्र गुप्ता द्वारा माउथ आरगन का वादन किया गया, जिसे सराहना गया। इसके माध्यम से उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों के अध्ययन के अतिरिक्त अन्य विधाओं में पारंगत होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री काश्यप द्वारा शिक्षक व विद्यार्थियों के सम्बन्ध के बारे में एवं शिक्षक के विद्यार्थियों के जीवन में महत्व को बताया गया। अधिष्ठाता डा. जितेन्द्र गुप्ता द्वारा चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षक के महत्व एवं मेडिकल छात्रों द्वारा भावी जीवन में कर्म करने के बारे में बताया गया। चिकित्सा महाविद्यालय के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विद्यार्थियों में उत्साह था। अध्ययन के अतिरिक्त अन्य सृजनात्मक कार्यों में सम्मिलित होने से अधिष्ठाता द्वारा उनकी सराहना की गई।