December 25, 2024

Talent Search : उज्जैन जिले के खिलाडियों के लिए टेलेन्ट सर्च 26-27 अगस्त को दो भागों में

Talent-Search

उज्जैन,19 अगस्त(इ खबर टुडे)। खिलाडियों को प्रोत्साहन एवं खेलों को बढावा देने हेतु टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जाना है। टेलेन्ट सर्च जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर खेल और कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जावेगा। उज्जैन जिला स्तर पर टेलेंट सर्च 26 एवं 27 अगस्त 2021 को जिलास्तरीय टेलेन्ट सर्च स्थान महानन्दा खेल मैदान देवास रोड उज्जैन में आयोजन किया जायेगा।

टेलेंट सर्च आयोजन की रूपरेखा के लिए एएसपी रविन्द्र कुमार वर्मा, की अध्यक्षता में समिति की बैठक गत दिनों पुलिस कंट्रोल रूम मेंआयोजित की गई ।इसमें तय किया गया है कि 26 एवं 27 अगस्त 2021 को जिला स्तरीय टेलेन्ट सर्च महानन्दा नगर खेल मैदान देवास रोड उज्जैन में आयोजन किया जायेगा। एएसपी श्री वर्मा के अनुसार संभाग एवं राज्य स्तर की तिथि से पृथक से अवगत कराया जायेगा। रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को खेल विभाग भोपाल के द्वारा एस०एम०एस० के माध्यम से जिलास्तर पर आयोजित टेलेन्ट सर्च में उपस्थित होने हेतु स्थान एवं तिथि से पृथक से सूचित किया जायेगा। 26अगस्त को जिले के महिदपुर, बडनगर एवं नागदा-खाचरौद विकासखण्ड के तथा 27अगस्त को उज्जैन, तराना एवं घट्टिया विकासखण्ड के खिलाडियों के लिए जिलास्तरीय टेलेन्ट सर्च का आयोजन महानन्दा नगर खेल परिसर देवास रोड उज्जैन में प्रात : 09.00 बजे से आयोजित किया जावेगा। टेलेन्ट सर्च में भाग लेने वाले खिलाडियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता, आवास एवं भोजन, आदि प्रदान नहीं जायेगा। टेलेन्ट सर्च में भाग लेने वाले खिलाडी उपरोक्त बिन्दु क्रमांक- 1 के अनुसार विकासखण्ड, जिलास्तरीय टेलेन्ट सर्च हेतु निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे। उन्हे अन्य दिवस पर सम्मिलित नहीं किया जावेगा। टेलेन्ट सर्च हेतु खिलाडियों को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन लिंक https://dsywmp.gov.in/TalentSearch2021 or htttp://dsywmp.gov.in के माध्यम से 09 से 21 अगस्त 2021 तक किया जाना अनिवार्य है। टेलेन्ट सर्च में सिर्फ रजिस्ट्रर्ड खिलाडियों को ही सम्मिलित किया जावेगा। हॉकी के टेलेन्ट सर्च में फीडर सेन्टर में प्रशिक्षण ले रहे खिलाडी एवं अधिकत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता किये गये खिलाडियों में से चयन किया जावेगा। यह चयन जिलास्तर के सीन पर 08 जोन में किया जावेगा। जिसकी

तिथि, स्थान व समय से पृथक से अवगत कराया जावेगा। टेलेन्ट सर्च के दौरान कोरोना गाईडलाईन में दर्शित नियमों का पालन अनिवार्य होगा। जिलास्तर पर चयन ट्रॉयल में खिलाडी को 07 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होंगे। टेलेन्ट सर्च के प्रथम चरण में जिलास्तर पर फिजिकल फिटनेस के आधार पर चयन किया जाना है। खिलाडियों की अधिकता को देखते हुए, आयोजन की तिथि बढाई जा सकती है। रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को खेल विभाग भोपाल के द्वारा एस०एम०एस० के माध्यम से जिलास्तर पर आयोजित टेलेन्ट सर्च में उपस्थित होने हेतु स्थान एवं तिथि से पृथक से सूचित किया जायेगा। विशेष परिस्थितियों में जिलास्तरीय एवं संभागस्तरीय टेलेन्ट सर्च हेतु प्रस्तावित दिनांक में परिवर्तन किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds