रतलाम :प्रशासन के आग्रह पर स्वयं सेवक संघ ने भक्तन की बावड़ी श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए 25 ट्राली लकड़ियां पहुंचाई
रतलाम,15 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बिमारी का कहर इस कदर बढ़ चूका है कि श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए लकड़ियां तक ख़त्म हो चुकी है। ऐसी विकट स्थिति में प्रशासन को आखिरकार स्वयं सेवक संघ का सहारा लेना पड़ा। प्रशासन द्वारा संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता से दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया।
प्रशासन आग्रह के बाद जिले के अनेक क्षेत्रों से स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए लकड़ियो की व्यवस्था करने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। इस दौरान रतलाम के भक्तन की बावड़ी श्मशान घाट पर संघ के कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को जिले के अलग -अलग क्षेत्रों से करीब 25 ट्राली लकड़ियां ट्रैक्टर द्वारा भेजी गई।
दाह संस्कार के लिए धराड़ खण्ड के 5 स्थानो से 7 ट्राली एकत्रित की गई। धराड़- 3,रूपाखेड़ा- 01, बिलपांक- 01 ,सिमलावदा-01 मथुरी- 01
नगरा 1,बांगरोद 1,शिवपुर 1,पलदुना 1,हतनारा1, पंचेड़ 1 ट्राली लकडिया भेजी गई।. इस कार्य में विभाग कारवा आशुतोष शर्मा ,जिला कारवा संतोष पाटीदार ,वीरेंद्र पाटीदार समेत संघ के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।