January 24, 2025

शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

isarthuni

रतलाम,12 जनवरी (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम इसरथुनी के शासकीय हाई स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती अनीता दासानी एवम उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया ।उसके बाद प्राचार्य श्रीमती अनीता दासानी द्वारा ईसरथुनी जन अभियान परिषद् ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, रतलाम ब्लॉक् की परामर्शदाता वैदेही कोठारी और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। आकाशवाणी के सीधे प्रसारण के माध्यम से समस्त उपस्थित जन एवम विद्यार्थियों, द्वारा सूर्यनमस्कार और प्राणायाम किया गया तत्पश्चात प्राचार्य श्रीमती अनीता दासानी द्वारा सूर्यनमस्कार के लाभ बताए, साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद के विषय में उद्बोधन देते हुए कहा कि

कथानक व्याकरण समझें तो सुरभित छंद हो जाए
हमारे देश में फिर से सुखद मकरंद हो जाए
मेरे ईश्वर मेरे दाता ये कविता मांगती तुमसे
युवा पीढ़ी संभलकर विवेकानंद हो जाए।

जनभियान की परामर्शदाता श्रीमती वैदेही कोठारी ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को ध्यान से सुनकर दोहराने एवम पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने की चुनौती दी , जिससे विद्यार्थियों ने इस तात्कालिक प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार हासिल किए प्रथम संदीप धाकड़ द्वितीय प्रमिला बैरागी तथा तृतीय बालाराम मईडा रहे।

ईसरथुनी के उपसरपंच जयराज सिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में एक आदर्श व्यक्तित्व को अपनाना अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय की सीसीएलई ( सतत एवम व्यापक अधिगम मूल्यांकन) गतिविधियों में विजेता सदन भगतसिंह सदन एवम उपविजेता महारानी लक्ष्मीबाई सदन को चलित वैजयन्ती प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शालिनी सोलंकी ने किया आभार सुश्री हेमवंती द्वारा माना गया। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य श्रीमती संजना वैष्णव, श्रीमती लालिमा, मानसिंह हारी, एवम अतिथि शिक्षक रोहित गेहलोत CMCLDP के विद्यार्थी शुभम सिखवाल, जया जोशी , रश्मि जोशी, विजय बहादुर राठौर एवम करमदी अध्यक्ष जितेन्द्र राव जनप्रतिनिधि दिलीपसिंह राठौर, राधेश्याम धाकड़, समरथ धाकड़ एवम पालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।

You may have missed