डीपी ज्वेलर्स के कर्मचारी की संदिग्ध मौत,अब तक नहीं आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
रतलाम,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सालाखेडी इलाके के एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों मिली डीपी ज्वेलर्स कर्मचारी की लाश के मामले में चौबीस घण्टे गुजर जाने के बाद भी जांच आगे नहीं बढ पाई है। पुलिस को अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है,जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
उल्लेखनीय है कि डीपी ज्वेलर्स में काम करने वाला 26 वर्षीय शुभम जाट 10 दिसम्बर की रात सालाखेडी स्थित घर से घूमने निकला था और इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। दो दिन बाद शुभम की लाश सालाखेडी क्षेत्र के तालाब में तैरती पाई गई।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। लेकिन चौबीस घण्टे गुजर जाने के बावजूद अब तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शुभम की मृत्यु का वास्तविक कारण क्या था? उसकी मौत डूबने से हुई है या उसकी हत्या करने के बाद शव को तालाब मेंं फेंका गया था।
पुलिस के अनुसंधानकर्ता फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। छब्बीस वर्षीय पुत्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से उसके परिजनों को भारी सदमा लगा है और वे अभी बातचीत करने तक की स्थिति में नहीं है। यही वजह है कि मृतक के अंतिम समय की परिस्थितियों की जानकारी अब तक पता नहीं चल पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,मृतक शुभम डीपी ज्वेलर्स पर कुछ महीनों पहले से ही नौकरी पर लगा था। लेकिन दूसरी ओर डीपी ज्वेलर्स की ओर से इस तथ्य का खण्डन किया जा रहा है। डीपी ज्वेलर्स के एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग मैनेजर तरुण वोरा का कहना है कि मृतक शुभम डीपी ज्वेलर्स का कर्मचारी नहीं था।
श्री वोरा ने इ खबरटुडे को बताया कि मृतक का भाई रवि उनका कर्मचारी है,लेकिन मृतक एक अन्य फर्म कटारिया फैशन हालमार्किंग सेन्टर पर काम करता था और इस फर्म से डीपी ज्वेलर्स का कोई सम्बन्ध नहीं है। यह फर्म किसी अन्य व्यक्ति की है।
देश /प्रदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े इ खबर टुडे के साथ
जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
click on-
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93