January 23, 2025

suspense/सब्जी मंडी में कार्य करने वाले व्यक्ति की अपने ही घर में संदिग्ध मौत , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

postmodam

रतलाम,29मार्च(इ खबर टुडे)। शहर के दो बत्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमाड़ा रोड स्थित सब्जी मंडी में नीलामी का कार्य करने वाले व्यक्ति अपने घर में ही संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। युवक के परिजन जब उसे जिला अस्पताल लेकर जाना डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक हरीश पिता गोपाल परमार (32) निवासी ब्राह्मण गली रामगढ़ चौड़ावास है। हरीश की पत्नी मायके गई हुई थी। परिजनों के अनुसार हरीश सब्जी मंडी में नीलामी का कार्य करता था। सोमवार रात को हरीश घर आया और खाना खाकर सो गया।

सुबह जब परिजनो ने उठाया तो कोई हलचल नहीं हुई। जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। परिजनों के अनुसार वह कड़क पड़ गया था। हरीश के दो लड़के हैं।अपुष्ट जानकारी के अनुसार माइनर अटैक के चलते उसकी मौत हुई है। पुख्ता जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच प्रारम्भ की।

You may have missed