July 1, 2024

New Spacial Express : रतलाम एवं उज्जैन स्‍टेशन पर रुकेगी गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्तााहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

रतलाम 17 जुलाई (इ खबरटुडे)। गाँधीनगर में फाइव स्टार होटल के साथ एयरपोर्ट की तरह बनाये गए पांच सितारा रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्तााहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस अपने सफर में रतलाम स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रैन को रतलाम के साथ उज्जैन स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते गाड़ी संख्‍या 04273/04274(वास्‍तविक गाड़ी संख्‍या 22467/22468) वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का नियमित रूप से वाराणसी से 21 जुलाई, 2021 से चलेगी। विवरण निम्नानुसार है-

गाड़ी संख्या 04372 (वास्‍तविक गाड़ी संख्‍या 22467) वाराणसी – गांधीनगर कैपिटल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्‍पेशल एक्सप्रेस 21 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक, वाराणसी से प्रति बुधवार को 15.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर 7.10 बजे पहुंचेगी और वहां से 7.15 बजे चलकर रतलाम स्टेशन 8.45 बजे पहुंचेगी एवं वहाँ से 8.55 बजे चलकर गंतव्य स्टेशन गांधीनगर कैपिटल अगले दिन गुरूवार को 15.20 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04274( वास्‍तविक गाड़ी संख्‍या

22468) गांधीनगर कैपिटल – वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्‍पेशल एक्सप्रेस 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक, गांधीनगर कैपिटल से प्रति गुरुवार को 23.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर अगले दिन शुक्रवार को 05.00 बजे पहुंचेगी और वहाँ से 05.05 बजे चलकर उज्जैन 06.55 बजे पहुंचेगी एवं वहाँ से 7.00 बजे चलकर गंतव्य स्टेशन वाराणसी शुक्रवार के ही दिन 23.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, चार स्‍लीपर एवं चार द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में प्रयागराज, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्‍जेन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद एवं अहमदाबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

स्पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बाररता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed