February 1, 2025

Corona positive/जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक, 14 वर्षीय बालिका समेत दो कोरोना पॉजिटिव मिले

14_03_2021-corona_virus_in_mp

रतलाम 2 जनवरी (इ ख़बर टुडे)। देश एवं प्रदेश समेत रतलाम जिले में भी कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखाई देने लगा है। वहीं जिले के जावरा क्षेत्र में 14 वर्षीय बालिका के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

प्रशासनिक बुलेटिन के अनुसार आज जिले में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें जावरा की एक 14 वर्षीय बालिका भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। एक अन्य क्षेत्र से 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

तीसरी लहर की आशंका के चलते हैं मास्क अनिवार्य

प्रशासन द्वारा तीसरे लहर की आशंका के चलते हैं मास्को को लेकर एक बार फिर सख्त रवैया अपना रहा है। जिसके चलते आज शहर के डालू मोदी बाजार समेत प्रमुख चौराहे पर वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कर्मी द्वारा मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

You may have missed