suicide bombing/काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती धमाका, अमेरिका के रक्षा सचिव ने की पुष्टि, मृतकों की संख्या अज्ञात
काबुल,26 अगस्त (इ खबरटुडे)। अफगानिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अभी-अभी शाम साढ़े सात बजे काबुल के एयरपोर्ट के बाहर एक आत्मघाती धमाके की खबर सामने आई है। इसकी पुष्टि अमेरिका के रक्षा सचिव ने स्वयं ट्वीट करते हुए की है।
हालांकि यह धमाका कितना घातक है और इससे कितने लोग हताहत हुए हैं, अभी पता नहीं चल पाया है। जिस समय यह घटना हुई उस समय एयरपोर्ट पर हजारों लोग वहां मौजूद थे। फॉक्स न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान में काबुल के हवाई अड्डे पर अभय गेट के बाहर गुरुवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम तीन अमेरिकी सैनिक घायल हो गए, अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है। एक अमेरिकी अधिकारी ने संकेत दिया कि हमले ने अभय गेट पर एक गोलाबारी शुरू कर दी, जहां कल रात, 5,000 अफगान थे और संभावित रूप से कुछ अमेरिकी हवाई अड्डे तक पहुंच की मांग कर रहे थे।
यह बमबारी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा काबुल हवाईअड्डे के बाहर बढ़ते आतंकवादी खतरे के कारण अमेरिकियों को “तुरंत छोड़ने” के लिए चेतावनी देने के कुछ घंटों बाद हुई है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन को विस्फोट के बारे में जानकारी दे दी गई है। बाइडेन को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ सुबह 9:15 बजे ईटी में मिलना था।
राज्य के सचिव एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि हमले की “बहुत वास्तविक संभावना” थी।काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले में कम से कम 3 अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं। घटना के संबंध में राष्ट्रपति बिडेन को जानकारी दी गई है।
अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई अन्य सहयोगी देशों की ओर से इस बारे में अलर्ट जारी किया गया था। लोगों से गुजारिश की गई थी कि वे काबुल एयरपोर्ट से दूर ही रहें। ब्रिटिश सरकार की ओर से कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की ओर से काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों को निशाना बनाकर हमले किए जा सकते हैं।