November 2, 2024

Vehicle Thief : स्टेशन रोड पुलिस की सफलता ; वाहन चोरी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार,चुराए गए दो स्कूटी वाहन जब्त

रतलाम,19अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले में वाहन चोरी की वारदात को रोकने के लिये पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों में शनिवार को शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने सफलता अर्जित करते हुए वाहन चोरी में लिप्त दो युवको को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी दो स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की है। आरोपी इन वाहनों को बेचने की फ़िराक में थे तभी पुलिस ने इन्हे धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनके दो साथियो को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वाहन चोरो को पकड़ने के लिए स्थापित किये गये सुचना तंत्र द्वारा शुक्रवार को सुचना मिली कि दो लडके होमगार्ड कॉलोनी तरफ चोरी की दो स्कुटी बेचने की फिराक मे घुम रहे है। जिनमे से एक लडके का हुलिया रंग साँवला चेहरा गोल, कद लम्बा काली टी शर्ट पहने है जिसके पास ने कलर की स्कुटी MP 43 MH 5485 है तथा दुसरे व्यक्ति का हुलिया कद ठिगना गुलाबी रंग की टीशर्ट पहने है जिसके पास स्कुटी क्रमांक MP 43 DQ 8432 है।

उक्त सुचना पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम के मार्ग दर्शन द्वारा स्टेशन रोड पुलिस रतलाम द्वारा दो लडको को मय स्कुटी के घेरा बंदी कर पकडा तथा चोरी की शंका सुजल पिता राधेश्याम मावर निवासी सुभास नगर से स्कुटी क्रमांक MP 43 DQ 8432 जिसका इंजन नम्बर JF50E81032967 तथा चेविस नम्बर ME4JF502DE803184 है किमती करीब 50000/- रुपये की तथा आरोपी संदेही राधे पिता सनी जाति मेवाडा उम्र 19 साल निवासी हाट की चौकी के पीछे खाटीक मोहल्ला स्तलाम के कब्जे से ग्रे कलर की स्कुटी क्रमांक MP 43 MH 5485 जिसका इजन नम्बर JC44E0697903 तथा ME4JC445EA8442256 है किमती करीब 50000/-जप्त की गई।

विवेचना के दोरान ज्ञात हुआ कि स्कुटी क्रमांक MP 43 DQ 8432 दिनांक 16.10.2024 को फुल मंडी के पास रतलाम तथा स्कुटी क्रमांक MP 43 MH 5485 बजाज खाना रतलाम से चोरी हुई थी। आरोपी गणो ने पुछताछ के दोरान अपने साथी करण उर्फ किट्ट तथा श्रवण के साथ स्कुटी चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया है।

  1. सुजल पिता राधेश्याम मोवर उम्र 18साल निवासी सुभाष नगर हनुमान मंदिर के पीछे रतलाम
  2. राधे पिता सनी जाति मेवाडा उम्र 19 साल निवासी हाट की चौकी के पीछे खटीक मोहल्ला रतलाम
  3. करण उर्फ किटु सिह छपरी पिता जोगेन्द्र सिह छपरी निवासी सुभाष नगर रतलाम
  4. श्रवण पिता फोलु उर्फ गोलु निवासी वेद व्यास कॉलोनी रतलाम

वाहन चोरो को पकड़ने में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा, स.उप. निरी. बबलू डागा, प्र.आर. महेन्द्र सिह, आरक्षक राकेश निनामा, आरक्षक राहुल की सराहनीय भुमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds