January 23, 2025

Drug Smuggling : नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में फिर मिली सफलता,आलोट क्षेत्र के दो तस्करों से 20 ग्राम स्मैक बरामद

alot drug

रतलाम,19 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा के नेतृत्व में जिले भर में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में फिर एक उल्लेखनीय सफलता मिली है। जिले की आलोट पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 40 हजार रु. मूल्य की 20 ग्राम स्मैक जब्त की है। तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आलोट पुलिस को मुखबीर से मिली एक सूचना पर पुलिस ने बडोद रोड देवनारायण गौशाला भोजाखेडी से आरोपी असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा व मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा को पकड़ा। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किये जाने पर पता चला कि एक अन्य आरोपी सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग, जिला झालावाड राजस्थान भी इनके साथ था जो मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी को तलाश करने और अवैध मादक पदार्थ बेचने वालो का पता लगाने के लिए दोनों आरोपियों को व्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है।

  1. असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा
  2. मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा
  1. सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग, जिला झालावाड राजस्थान(फरार)
  1. 20 ग्राम स्मेक(अवैध मादक पदार्थ) किमती 40 हजार रुपये
  2. घटना मे प्रयुक्त सुजुकी मोटरसायकल क्रमाकं MP11C6088 किमती 10 हजार रुपयें

नशे के सौदागरों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, सउनि अशोक चौहान, आर 400 अभिनन्दन, आर 241 अंकित काला ,आर. 508 आदिल, आर 1198 बाबुलाल मालवीय की मुख्य भुमिका व प्रआर 136 कोदर सिंह चारेल, प्रआर 26 कमलेश भण्डारी, आर 260 सुरेन्द्र सिंह, आर 604 कमल सिंह, आर 675 थामस भाभर, आर 1031 गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

You may have missed