December 24, 2024

Indore news:इंदौर में हिंदूवादियों ने किया बड़ा प्रदर्शन, डीआइजी को ज्ञापन सौंपा

IMG-20210824-WA0019

इंदौर,24 अगस्त (इ खबर टुडे)। गोविंदनगर खारचा में पिटाई की घटना के बाद शहर में तनाव पूर्ण हालात बनने लगे है। वर्ग विशेष समुदाय के लोगों के प्रदर्शन के बाद मंगलवार को हिंदूवादियों ने भी प्रदर्शन किया। बाद में डीआइजी मनीष कपूरिया को ज्ञापन दिया।

जानकारी के मुताबिक हिंदू जागरण मंच ने सोमवार रात ही खबर कर दी थी कि वो मंगलवार को डीआइजी कार्यालय पहुंच कर घटना के विरोध मे ज्ञापन देंगे। उन्होंने सुबह तीन स्थानों का चयन किया और कार्यकर्ताओं को बुलाया। एक टुकड़ी नेहरु पार्क पर जमा हो गई। जबकि कुछ लोग बाल विनय मंदिर स्कूल और तिसरा जत्था यशवंत प्लाजा के पास जमा हुआ। भीड़ को देखते हुए पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र से भारी बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि रविवार को मॉब लिचिंग की घटना के बाद वर्ग विशेष के लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव किया था। सैकड़ों लोगों ने कईं स्थानों पर नारेबाजी भी की थी।

इन घटनाओं से नाराज है हिंदूवादी
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित बंबई बाजार में वाल्मिकी समाज की किशोरियों के साथ अश्लील हरकत और स्वजन पर जानलेवा हमला हुआ था। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित नायता मुंडला में स्वतंत्रता दिवस पर वर्ग विशेष के युवकों द्वारा पथराव व तोड़फोड़ की घटना की गई थी। साथ ही युवकों द्वारा नारे लगा रही युवती से अभद्रता की थी। हिंदूवादियों की मांग है कि पर्दे के पीछे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds