December 24, 2024

blood donation/रतलाम मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों ने किया 50 यूनिट रक्तदान

rtm medical

रतलाम,30अगस्त(इ खबर टुडे)।नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की मेडिकल कॉलेज रतलाम शाखा द्वारा मेडिकल कॉलेज रतलाम के विद्यार्थियों को सेवा कार्यों से जोड़ते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति परिसर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन, जी एम सी रतलाम शाखा सह- प्राध्यापक फर्माकोलोजी विभाग,रतलाम मेडिकल कॉलेज डॉक्टर नीरज कुमार अग्रवाल ,संस्थापक मानव सेवा समिति ज्ञानमल सिंगावत ,अध्यक्ष मोहन लाल पाटीदार (मुरली वाला), राकेश मोदी सेवा भारती, डॉ उमा गुप्ता, शिविर प्रभारी गोविंद काकानी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन एवं सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

अतिथि स्वागत पीयूष खंडेलवाल, प्राची टाटावत ,वैदेही शर्मा, प्रदीप प्रजापति एवं साथियों द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन के डॉक्टर नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी जीवन से ही सेवा कार्यों को गति देने के लिए संस्था काम कर रही है ।

जिसके तहत मेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेज के विद्यार्थी रक्तदान शिविर सहित अनेक सेवा कार्य देशभर में कर रहे हैं। उसी के निमित्त आज रतलाम में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मिलकर 50 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर प्रभारी समाजसेवी गोविंद काकानी ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए रक्तदान से होने वाले फायदे ब्लड बैंक की कार्य पद्धति देकर उसका अवलोकन भी करवाया एवं मेडिकल कॉलेज डिन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता के सराहनीय सहयोग के लिए आभार माना।

मानव सेवा समिति संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत ने संस्था का इतिहास बताते हुए मेडिकल कॉलेज रतलाम के विद्यार्थियों द्वारा किए गए रक्तदान शिविर की प्रशंसा की।

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरलीवाला) ने वर्तमान समय में चल रहे डेंगू मरीजों के लिए आज का शिविर समयानुसार बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने इसे सतत लगाने के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम को डॉ उमा गुप्ता, डॉक्टर इंदरमल मेहता ,राकेश मोदी ,डॉक्टर हितेश पाठक सेवा भारती ,डॉक्टर अनिल पटेल आदि ने भी संबोधित किया। मानव सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेखा सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी सदस्य रविंद्र बक्शी एवं टेक्नीशियन बंधुओं के सराहनीय सहयोग से शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन नितिन शर्मा एवं आभार आशुतोष भावर द्वारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds