January 23, 2025

High tension line : ग्राउंड पर खेलने निकला छात्र, खड़ी ट्रैन के टैंकर को पार करने के दौरान लगा करंट, हुई मौत

devendra

रतलाम,1मार्च(इ खबर टुडे)। रतलाम में आज रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 11वीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक देवेंद्र बघेल आज सुबह फुटबॉल खेलने के लिए घर से निकला था। तभी रास्ते में डाट की पुल के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन पर चढ़ने लगा। इसी दौरान देवेंद्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी नेमसिंह बघेल का 17 वर्षीय बेटा देवेंद्र बघेल मंगलवार सुबह फुटबॉल खेलने के लिए दोस्तों के साथ घर से खेलने के लिए ग्राउंड जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह तथा उसके दोस्त डाउन यार्ड में रेलवे लाइन पर स्थित डाट की पुल के पास पहुंचे। वे पुल के नीचे से निकलने की बजाए ऊपर चढ़ कर निकलने लगे। देवेंद्र खड़ी ट्रेन के एक टैंकर पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहा था।

तभी ट्रेन के ऊपर से जा रही बिजली की हाईटेंशन लाइन ने उसे चपेट में ले लिया। करंट का झटका लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और नीचे जा गिरा। उसके दोस्त ट्रेन के पीछे जाकर गार्ड के डिब्बे के पास से होकर निकल रहे थे। इसी बीच जोरदार आवाज होने से वे मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

जीआरपी के एएसआइ चेनसिंह चोंगड़ ने बताया कि प्रारंभिक रूप से जानकारी मिली है कि छात्र देवेंद्र की ट्रेन के ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराकर शव उसके सर्जन को सौंप दिया गया है मामले की जांच की जा रही है। 26 जून 2021 को भी एक अन्य 17 वर्षीय किशोर भी ट्रेन के डब्बे पर चढ़ने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया था।

You may have missed