September 19, 2024

रतलाम के तत्कालीन एसपी राहुल का भोपाल में ज्वाइनिंग से पहले कड़ा विरोध, सड़कों पर उतरे बजरंग दल कार्यकर्ता, काले झंडे दिखाए

रतलाम,13 सितम्बर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के रतलाम के तत्कालीन एसपी राहुल लोढ़ा का भोपाल में ज्वाइनिंग से पहले कड़ा विरोध हो रहा है। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर काले झंडे दिखाए है। मामला रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस और हिंदुओं पर पत्थरबाजी से जुड़ा हुआ है। वहीं कल शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रतलाम जिले के दौरे पर रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि गणेश चतुर्थी की रात मोचीपुरा से निकल रहे गणेश प्रतिमा जुलूस पर हुए पथराव के बाद हिन्दू समाज के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पथराव का प्रकरण दर्ज कर लिया था। लेकिन प्रदर्शन के बाद थाने से लौट रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया था। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

रात लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हुआ हंगामा-प्रदर्शन करीब 12 बजे खत्म हुआ। इस लाठीचार्ज में एक आदिवासी युवक प्रकाश मईडा की मौत हो गई थी। कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने बुरी तरह पीटा था। इस घटना के बाद एसपी राहुल लोढ़ा का ट्रांसफर कर दिया गया। उनकी जगह अमित कुमार को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं राहुल लोढ़ा को भोपाल रेल का एसपी बनाया गया। इसे लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। भोपाल में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एकतरफा हिंदू पक्ष पर कार्रवाई करने और लाठीचार्ज में युवक की मौत का आरोप लगाया है।

You may have missed