January 14, 2025

Attempt to Murder : मन्दिर के पास गालियां देने से रोका,तो युवक पर चाकूओं से हमला कर हत्या का प्रयास,आपराधिक प्रकरण दर्ज

jhagda

रतलाम,24 जनवरी ( इ खबरटुडे)। मन्दिर के पास खडे होकर अश्लील गालियां दे रहे युवकों को गालियां देने से रोकना एक युवक को इतना महंगा पडा,कि उसकी जान खतरे में आ गई। गालियां दे रहे युवकों ने उस पर चाकूओं से प्राणघायतक हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

प्राणघायत हमले का ये वाकया बीती रात करीब दस बजे लक्ष्मणपुरा स्थित चामुण्डा मन्दिर के पास हुआ। जवाहर नगर निवासी रितिक पिता शिवनारायण उपाध्याय 22,अपने एक मित्र के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर लक्ष्मणपुरा किसी अन्य मित्र से मिलने गया था। आरोपी यश पिता सुनील घावरी नि.गांधीनगर,अजय उर्फ हड्डी पिता नरबहादुर थाना नि.लक्ष्मणपुरा और एक जीतू नामक युवक चामुण्डा मन्दिर के पास खडे होकर जोर जोर से अश्लील गालियां दे रहे थे। रितिक उपाध्याय ने तीनो आरोपियों को गालियां देने से रोका। रितिक ने उनसे कहा कि आसपास भले लोग सपरिवार रहते है,ऐसे में अश्लील गालियां देना ठीक नहीं है। लेकिन रितिक की ये नसीहत आरोपियों को इतनी नागवार गुजरी कि वे रितिक के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपी आजय ने रितिक को पकड लिया और जीतू ने अजय पर चाकू से कई वार रितिक के सीने,हाथ की कलाई और जांघ पर किए। रक्तरंजित रितिक नीचे गिर पडा। बाद में आरोपी उसे जान से खत्म करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

बाद में घायल रितिक को अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने तीनो आरोपियों यश,अजय उर्फ हड्डी और जीतू के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

You may have missed