May 10, 2024

State Level Award/रतलाम की श्रीमती सीमा अग्निहोत्री राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित

तलाम,05 सितंबर(इ खबर टुडे)।शिक्षक दिवस 5 सितंबर के अवसर पर प्रदेश के अन्य शिक्षकों के साथ ही रतलाम उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री भी वर्ष 2020-21 के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित की गई।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, प्रमुख सचिव शिक्षा श्रीमती रश्मि शमी मौजूद थे। रतलाम एनआईसी कक्ष में उपस्थित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपए राशि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, सहायक संचालक लक्ष्मण सिंह देवड़ा, सी.के. सलित्रा, अशोक लोढा आदि उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार तथा प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि शमी का उद्बोधन देखा सुना गया।

परिचय –
सीमा अग्निहोत्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान 20 वर्षों का है।

लक्ष्य है –
· हरा- भरा,स्वच्छ, स्वस्थ व डिजिटल भारत। शिक्षा को रोचक बनाने के लिए उनकी अपनी शिक्षा योजनायें हैं।

उपलब्धियां –
2019 के लिये म.प्र. से चयन, 9 फरवरी 2021 को ऑनलाइन जूरी मीटिंग के पश्चात परिणाम प्रतिक्षित. पश्चिम रेलवे समाज कल्याण केंद्र द्वारा पुरस्कृत, रोटरी क्लब रतलाम द्वारा सम्मानित, अग्रवाल समाज द्वारा पुरस्कृत,मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा सम्भाग स्तरीय सम्मान लगभग 13 वर्षों से विभिन्न विषय गणित, अंग्रेजी, विज्ञान में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर विभाग व संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है।

उल्लेखनीय कार्य –
·प्रदेश स्तर पर प्रसारण हेतु रॉ मटेरियल तैयार करना, जिसे विमर्श पोर्टल व दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है। वार्षिक परीक्षा हेतु गोपनीय कार्य भी किया जाता है। जिला स्तर पर विभिन्न क्षेत्र अंग्रेजी, ब्रिज कोर्स की स्रोत विशेषज्ञ के रूप में शिक्षकों को ऑफ लाइन व ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है। जिले के विद्यार्थियों की भी अंग्रेजी की ऑनलाइन क्लास व टेस्ट को क्विज माध्यम से लेती है। कम खर्च की शिक्षण सामग्री व नये प्रोजेक्ट बनाना भी सिखाती है स्टडी मटेरियल को पीडीएफ में सेंड करती है।

· विद्यालय स्तर पर शिक्षा को रोचक बनाने हेतु विभिन्न गतिविधि कराई जाती हैं, जैसे विशेष दिवस मनाना, बालसभा, क्विज, मैदान या क्लास में इंग्लिश स्पीकिंग गेम, जीवन कौशल, खेलकूद, पर्यावरण संरक्षण, प्रोजेक्ट, रोल-प्ले, रंगोली, मेहंदी, गीत, प्रोजेक्टर, इत्यादि।

·आपके मार्गदर्शन में कई विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों के लिए यू ट्यूब, फेसबुक पेज पर भी पोस्ट करती है।

·विज्ञान में रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान मंथन यात्रा, इंस्पायर अवार्ड में सहभागिता के लिए प्रेरित करती है व स्वयं भी सहभागिता करती है

·निर्धन विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नाईट क्लास में विगत 12 वर्षो से ध्यापन किया। ग्रामीण विद्यालय मोबाइल दल के साथ रविवार के दिन जाकर पढ़ाया।

·अब तक 9 बार रक्तदान कर चुकी है

·मूक बधिर विद्यार्थियों को विशेष रुचि लेकर घर पर पढ़ाया।

·खेल प्रतिभाओं को हाउस इन्चार्ज के रूप में प्रोत्साहित करने के साथ स्वयं भी बैडमिंटन, दौड़, योगा, साइक्लिगं, ट्रैकिंग, एरोबिक्स किया।

· पर्यावरण संरक्षण हेतु, स्वच्छता, पौधारोपण, जलाशय सफाई, कपड़ों की थैली, मोगली महोत्सव, अनुभूति कैम्प, पर्यटन क्विज, चित्रकला, इत्यादि अनेक कार्यक्रम में भाग लिया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट वर्कशॉप में प्लास्टिक री यूज़, इको फ्रेंडली गणेशजी बनाना बताया।

· वृद्धाश्रम, कोढ़ी आश्रम में कम्बल व धार्मिक पुस्तकें प्रदान की।

· कोरोना कॉल में खुद मास्क बनाकर बांटे, ऑक्सीजन सिलिंडर दान ,कोविड ड्यूटी की।

· देश सेवा के लिये छात्राओं को पैरामिलिट्री ट्रेनिंग दी।

· नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता ,वैक्सीन अभियान में लोगों को जागरूक किया।

· लॉक डाउन के दौरान कहानियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर 500 से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिदिन 5 कहानियां भेजी,जिसमे नैतिक शिक्षा व महान लोगों के जीवन की कहानी को ऑडियो, वीडियो, पॉडकास्ट, ब्लॉग, फ्लिप बुक के माध्यम से बताया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds