New District Jail :राज्य स्तरीय साधिकार समिति ने स्वीकृत किया नई जेल का प्रोजेक्ट,बिबड़ौद के पास 113 करोड़ की लागत से बनेगी नई जिला जेल,1500 कैदियों की होगी क्षमता(देखिए विडियो)
रतलाम,14अगस्त(इ खबर टुडे)। क्षमता से अधिक कैदियों को रखने वाली जिला जेल के स्थान पर अब नई अत्याधुनिक जिला जेल बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है। री-डेंसिफिकेशन योजना के अंतर्गत बिबड़ौद के पास 1500 कैदियों की क्षमता वाली नई जिला जेल बनाई जाएगी । मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्यस्तरीय साधिकार समिति ने नई जेल के प्रोजेक्ट को स्वीकृत कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि रतलाम में जिला जेल को अन्य जगह शिफ्ट करने के प्रयास लंबे समय से चल रहे थे, अब जाकर इन प्रयासों को सफलता मिलती नजर आ रही है। नई जिला जेल निर्माण की मांग को राज्य स्तरीय साधिकार समिति की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए बिबड़ौद क्षेत्र में करीब 30 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित किया गया है। नई जिला जेल में 1500 कैदियों को रखने की क्षमता होगी। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 113 करोड़ होगी।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि 113 करोड़ की राशि से बनने वाली नई जिला जेल परिसर में स्टाफ के लिए 104 क्वार्टर भी बनेंगे।राज्य शासन से मंजूरी के बाद जल्द ही रिडेंसिफिकेशन योजना के अंतर्गत नई जिला जेल का निर्माण कार्य शुरू होगा।
वर्तमान में रतलाम जिला जेल 1.7 हेक्टेयर क्षेत्र में बनी हुई है। जहां 485 कैदियों को रखने की क्षमता है। लेकिन जिला जेल पुरानी होकर शहर के बीचो-बीच स्थित है। जिसे बिबड़ौद रायपुरिया क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। राज्य स्तरीय साधिकार समिति से मंजूरी के बाद अब नई जिला जेल बनने की प्रक्रिया में और तेजी आएगी। वर्तमान जेल के शिफ्ट होने के बाद इस भूमि का उपयोग अन्य विकास कार्यो के लिए किया जायेगा।