January 23, 2025

सृष्टि को बोरवेल से निकाला बाहर, तीन दिन चला ऑपरेशन, एंबुलेंस से पहुंचाया अस्‍पताल

srashti

सीहोर,08 जून(इ खबर टुडे)। सीहोर के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए बचाव अभियान बीते मंगलवार से जारी था। गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे बच्ची को बाहर निकाला लिया गया है। उसे घटनास्थल से सीधे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई।

सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली निवासी ढाई साल की नन्ही बच्ची सृष्टि को बोरवेल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गयाl दिल्ली से पहुंची रोबोटिक टीम ने मशक्कत के बाद बच्ची को निकाला। सृष्टि 6 जून को दोपहर 1:00 बजे खेलते समय बोरवेल में गिरी थी। अस्पताल में चेकअप के बाद जानकारी सामने आई है कि बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

बीते करीब 45 घंटे से बोरवेल में फंसी सृष्टि को बचाने के लिए अब रोबोटिक टीम को बुलाया गया था। रोबोटिक टीम सुबह करीब 9:30 बजे सीहोर के बड़ी मुंगावली पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। रोबोटिक एक्सपर्ट ने रोबोट को बोरवेल में डाला था, जिसके बाद अब उसके डेटा को स्कैन कर बच्ची की स्थिति का पता लगाया गया। बच्ची की स्थिति जानने के बाद वापस रोबोट को बोरवेल में डाला गया और सृष्टि को निकाला गया।

बता दें, सृष्टि के बचाने के लिए 54 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। सेना को भी बुलाया गया था। काफी प्रयासों के बाद एनडीआरएफ और सेना के जवानों को सफलता नहीं मिली, जिसके बाद अब रोबोटिक टीम को बुलाया गया। 35 फीट तक की खुदाई कर बच्ची को बचाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन बीच में चट्टानें आ जाने के चलते खुदाई रोकना पड़ी।

You may have missed