December 26, 2024

Garage Association/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टू व्हीलर गैरेज एसोसिएशन द्वारा किया गया खिलाड़ी,समाजसेवी का सम्मान

ratlam gereg

रतलाम,16 अगस्त (इ खबरटुडे)।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी टू व्हीलर गैरेज एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान मल सिंगावत ,दिव्यांग तैराक अब्दुल ,गुरु राजा भाई ,हुसैन भाई एवं यश छाबड़ा का स्वागत एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद काकानी पदाधिकारी राजेश राका, महमूद शेरानी , इसरार रहमानी, दिलीप शर्मा ,साबिर रहमानी, प्रहलाद पाटीदार द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा झंडा वंदन कर राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अतिथियों के सीने पर तिरंगा स्मृति चिन्ह लगाया गया।

स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष गोविंद काकानी ने आजादी के बाद भारत द्वारा विश्व के सामने सभी क्षेत्र में पाई उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आज भारतवर्ष विश्व में तेजी से अपनी खोई हुई अस्मिता को प्राप्त करते जा रहा है। भारत के इंजीनियर ,डॉक्टर, कंप्यूटर विशेषज्ञ, चार्टर्ड अकाउंटेंट देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। हमें भी देश के लिए सदैव सकारात्मक विचार रखते हुए कार्य करना होगा।

मुख्य अतिथि तैराक अब्दुल द्वारा ओलंपिक में मेडल लाने का विश्वास दिलाया और रतलाम का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।
गुरु राजा भाई ने रतलाम स्विमिंग पूल बनाने में मुख्य भूमिका में पूर्व क्षेत्रीय पार्षद गोविंद काकानी का आभार बताते हुए तैराकी के फायदे एवं रतलाम के होनहारओं के बारे में जानकारी से अवगत कराया।

यश छाबड़ा ने अपने संस्थान के बारे में और मिलने वाले सामग्री की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि ज्ञान मल सिंगावत ने रक्तदान एवं सेवा कार्यों के लिए युवाओं को जोश भरते हुए देश सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने आजादी के संघर्ष की कहानी ,देश के वीर शहीदों के बारे में जानकारी दी । तैराकी की प्रतिभा कुमारी काजल को भी नगद पुरस्कार एवं उसके अध्ययन हेतु पुस्तक एवं कॉपियां देखकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में टू व्हीलर गैरेज एसोसिएशन के नरेश भाई ,विक्रम भाई ,मोहन भाई, तेजू भाई, राजा भाई ,नदीम भाई ,इमरान भाई, हेमंत भाई ,पुष्पेंद्र शर्मा ,सोहन भाई ,मोहम्मद रईस ,आरिफ भाई, मोहम्मद इसराइल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेश राका ने करते हुए सभी को मास्क वितरण कर, टीकाकरण एवं कोरोनावायरस से बचने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।आभार महमूद शेरानी द्वारा दिया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds