January 23, 2025

special train/पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन होगी शुरू

indian-train5

रतलाम ,07अप्रैल(इ खबर टुडे)। ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए सुविधा देने के लिए गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 05053/05054 गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के 22 फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 05053 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 15 अप्रैल, 2022 से 24 जून, 2022 तक गोरखपुर से प्रति शुक्रवार को 04.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(06.15/06.25 शनिवार) होते हुए शनिवार को 16.00 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 05054 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 16 अप्रैल, 2022 से 25 जून, 2022 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(05.10/05.15 रविवार) होते हुए सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलिलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग,कानपुर सेंट्रल,कन्‍नौज,फारूखाबाद, कासगंज, मथुरा जंक्‍शन,अछनेरा, भरतपुर,गंगापुर सिटी, कोटा,रतलाम,वडोदरा, भरुच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 20 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

You may have missed