January 23, 2025

Trains Affected : वडोदरा स्टेशन पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित

train

रतलाम,21 जून (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के वडोदरा स्‍टेशन पर लाइन नम्‍बर 5 (प्‍लेटफार्म क्रमांक 4) पर सीसी एप्रन, वाटर हाइड्रेंट एवं अन्‍य कार्यों के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने 21 जून, 2024 से 08 सितम्‍बर, 2024 तक छायापुरी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा वडोदरा-छायापुरी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है :-

  1. 07 सितम्‍बर, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा वडोदरा पार्सल
  2. 08 सितम्‍बर, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 09320 दाहोद वडोदरा स्‍पेशल
  3. 08 सितम्‍बर, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा कोटा पार्सल
  4. 08 सितम्‍बर, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 09317 वडोदरा दाहोद स्‍पेशल
  5. 08 सितम्‍बर, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 09319 दाहोद वडोदरा स्‍पेशल

You may have missed