September 28, 2024

DEMU will run:डेमू ट्रेनें आज से भीलवाड़ा कल से इंदौर के लिए चलेगी,साथ ही कुछ इंदौर-उज्जैन,नागदा के बीच भी अन्य स्पेशल ट्रेनें शुरू होगी

रतलाम, 09 अगस्त (इ खबरटुडे)। कोरोना की दूसरी लहर में 24 अप्रैल से बंद की गई डेमू ट्रेन की सेवा सोमवार से फिर शुरू हो जाएगी। लगभग 108 दिनों के बाद सोमवार को महू से रतलाम होकर मंदसौर, नीमच, भीलवाड़ा के लिए ट्रेन दो हिस्सों में नियमित चलेगी। इसी तरह मंगलवार से भीलवाड़ा से महू के लिए डेमू शुरू होगी।

डेमू के साथ ही कुछ इंदौर-उज्जैन, नागदा के बीच भी अन्य स्पेशल ट्रेनें शुरू होगी। सभी ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस का किराया लगेगा और न्यूनतम किराया 30 रुपये रहेगा। 12 अगस्त तक रतलाम मंडल की 16 ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। पूर्व में किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 09347-महू-रतलाम डेमू स्पेशल दोपहर 2ः05 बजे महू से चलकर 3ः00 बजे इंदौर, 3ः11 बजे लक्ष्‌मीबाई नगर, 3ः54 बजे फतेहाबाद, 4ः13 बजे गौतमपुरा, 4ः32 बजे बड़नगर व शाम 6ः05 बजे रतलाम पहुंचेगी। वापसी में 10 अगस्त से 09348 ट्रेन रतलाम से सुबह 10 बजे रवाना होकर 10ः57 बजे बड़नगर, 11ः16 बजे गौतमपुरा, 11ः35 बजे फतेहाबाद, 12ः21 बजे लक्ष्‌मीबाई नगर, 12ः40 बजे इंदौर व दोपहर 1ः50 बजे महू पहुंचेगी।

रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम का यह समय
09345 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस डेमू सोमवार शाम 6ः30 बजे रतलाम से रवाना होकर 6ः44 बजे नामली, 7ः06 बजे जावरा, रात 8ः02 बजे मंदसौर, 9ः03 बजे नीमच व अगले दिन रात 12ः50 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। वापसी में 10 अगस्त से 09346 भीलवाड़ा-रतलाम डेमू रात 3ः20 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर सुबह 6ः23 बजे नीमच, 7ः16 बजे मंदसौर, 8ः23 बजे जावरा, 8ः46 बजे नामली व सुबह 9ः40 बजे रतलाम पहुंचेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds