January 24, 2025

रतलाम / कार से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने 85 हज़ार का डोडाचूरा पुलिस ने किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

police3

रतलाम,04 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर में पुलिस को अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी में बड़ी सफतला मिली है। पुलिस ने 42 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक आल्टो कार को जब्त किया है। तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को मुखबिर से सुचना मिली की एक सफेद रंग की आल्टो कार में मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी हो रही है। सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार घेराबंदी कर आरोपी राधेश्याम पिता भेरूलाल पाटीदार उम्र 58 साल निवासी ग्राम बरगड जावरा को रेस्ट हाऊस चौराहा महु नीमच रोड जावरा से मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 42 किलोग्राम किमती 85,000 रूपये, एक सफेद रंग की आल्टो 800 कार कीमती 2,00,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.प्रतापसिंह भदौरिया , प्रधान आरक्षक जाकीर खान, प्रआर.मृदंग सातपुते, आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक अंतिम चौहान, आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक ललीत जगावत, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक सुगड सिह,आरक्षक सावरिया पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed