December 24, 2024

कनाडा की सड़को पर लगे ’जय श्रीराम’ के नारे, लहराया तिरंगा, ट्रूडो को भारतीयों ने दिया करारा जवाब

images

ओट्टावा,05नवंबर(इ खबर टुडे)। कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद हिंदू समुदाय सड़कों पर उतर आया है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग खालिस्तान समर्थकों के हमले के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जमा हुए हैं। लोग खालिस्तान मुर्दाबाद और जयश्री राम के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान कनाडाई सार्जेंट के खालिस्तानियों के प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर पुलिस के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया और ‘पील पुलिस, शर्म करो’ जैसे नारे लगाए।

कनाडाई हिंदू संगठन ‘कोएलिशन ऑफ हिंदू ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ हजार से ज्यादा कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन में इकठ्ठा हुए हैं। कल (रविवार) को पवित्र दिवाली वीकेंड के दौरान इस तट से दूसरे तट तक कनाडा के हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया। हम कनाडा से इस हिंदू फोबिया को तुरंत रोकने के लिए कहते हैं।’

गाड़ियों में तोड़फोड़
कनाडा की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में विरोध के दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की भी जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि एक वाहन में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई, क्योंकि उसने हिंदू समूह के सामने जाकर हॉर्न बजाया और प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं के बीच से गाड़ी निकालने की कोशिश की।

कनाडाई पुलिस अफसर सस्पेंड
इस बीच कनाडा पुलिस ने अपने एक अफसर को खालिस्तानियों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिस अधिकारी की पहचान हरिंदर सोही के रूप में हुई है, जो सार्जेंट था। एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पील पुलिस का अधिकारी मंदिर पर हमले के दौरान खालिस्तानियों का झंडा हाथ में लिए दिखा था। कनाडा की पील पुलिस ने बताया कि सोही को निलंबित कर दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds