अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में लगा ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है’ का नारा, मचा बवाल
अमेठी,15 जुलाई(इ खबर टुडे)। मुसलमानों के मुहर्रम जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी में भड़काऊ नारेबाजी का मामला सामने आया है। यहॉं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक जुलूस के दौरान ‘हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है।’ इस मामले पर अमेठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
यूपी के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में युवकों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा है। जुलूस के दौरान युवकों ने ‘हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है’ के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।
अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा मुसाफिरखाना कोतवाली में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। रविवार की शाम मुसाफिरखाना कस्बे में मोहर्रम का जुलूस निकला था, जिसमें कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया है।