January 23, 2025

रतलाम / जिले में पिछले चौबीस घंटे में छह की मौत, शहर के दो मामले

death

रतलाम,31 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले में बीते चौबीस घंटे में अलग अलग कारणों से छह लोगो की मौत का मामला सामने आया है। जिसमे दो शहर के तो चार ग्रामीण के मामले शामिल है। पुलिस ने सभी घटना में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चार थाना क्षैत्र के अंतर्गत अलग अलग कारणों से छह लोगो को मौत हुई है। पहला मामला शिवगढ़ थाना में शांतिलाल पिता बद्रीलाल झोडिया 30 वर्षीय निवासी ग्राम छावनी झोडिया ने अज्ञात करने के चलते कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। दूसरा मामला इसी थाना क्षैत्र में कालुसिंह पिता वालचन्द गामड 32 वर्षीय निवासी ग्राम उदयपुरिया का पैर फिसलकर पानी में गिर गया जिससे पानी में डूबने से कालू सिंह की मौत हो गई।

तीसरा मामला कालूखेड़ा थाना में सोहन सिह पिता धन सिह 35 वर्षीय निवासी ग्राम सेमलिया को खेत पर काम करते समय सांप ने काट लिया। परिजन तुरंत उसे जावरा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहा इलाज के दौरान सोहन की मौत हो गई। चौथा मामला बिलपांक थाना क्षैत्र अंतर्गत सुरेश पिता मांगीलाल पारगी 35 वर्षीय निवासी उमरथाना को मोत अज्ञात कारणों से हो गई।

पांचवा मामला स्टेशन रोड अंतर्गत मित्र निवास रोड काम करते हुए सिलम्बरसन पिता कृष्णामुर्ति पालनिसामी 31 वर्षीय निवासी कील
स्ट्रीट कवियाकाडु डिंडीगुल तमिलनाडु के व्यक्ति के सीने में अचानक दर्द हुआ जिसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहा डॉक्टर ने जांच कर मृतक घोषित कर दिया। छठा मामला स्टेशन रोड थाना में अलीम खान पिता निजाम खान मंसुरी उम्र 34 वर्ष नि.नयापुरा खटीक मोहल्ला भिण्ड की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। जिले की पुलिस ने सभी मामलो में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस सभी छह मामलो में हुई मौत के कारणों का पता करने में जुटी है।

You may have missed