December 24, 2024

Illicit Liquor Factory : जावरा के सोहनगढ में अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड, तीन आरोपी गिरफ्तार,जीवनसिंह शेरपुर सहित छ: फरार

sharab

तलाम,02 अगस्त (इ खबरटुडे)। अवैध एवं नकली शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने जावरा अनुविभाग में चलाई जा रही अवैध शराब की एक फैक्ट्री का भण्डाफोड किया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जबकि छ: आरोपी फरार बताए गए है। अवैध शराब की फैक्ट्री संचालन में पूर्व में जिलाबदर किए गए जीवनसिंह शेरपुर की प्रमुख भूमिका पाई गई है। फरार आरोपियों में उसका नाम भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस को मिली इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। SP श्री तिवारी ने बताया कि रविवार को जावरा के औद्योगिकक्षेत्र पुलिस थाने पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोहनगढ में बडायला चौरासी रास्ते पर आंबाखारी खेत पर सुरेश पिता प्रभूलाल पाटीदार ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है,जहां कुछ लोग नकली शराब बनाकर उसका विक्रय करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर सुरेश पाटीदार के खेत पर दबिश देने के लिए भेजी। जैसे ही यह टीम सुरेश के खेत पर पंहुची,वहां बने कमरे के बाहर खडे एक व्यक्ति ने पुलिस को आता देख प्लास्टिक के ड्रम मे भरे तरल पदार्थ को ढोल दिया और वहां से भाग निकला। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर तीन व्यक्ति हाथ लगे। पकडे गए व्यक्तियों ने अपने नाम मोईन खान पिता रईस खान 22 नि.उमठपालिया,सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार 34 नि.सोहनगढ,जावरा और प्रभूलाल पिता चिमनलाल पाटीदार 55नि.सोहनगढ बताया। पुलिस की टीम को इस कमरे से नकली शराब बनाने की सामग्री व उपकरण,जिसमें 60 लीटर देशी शराब,यूरिया खाद,नौसादर,स्प्रिट (ओपी),ड्रम,टंकिया,शराब के खाली क्वार्टर,ढक्कन,लेबल और दो वाहन मिले। उक्त तीनों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि भागने वाले आरोपी का नाम अनोखीलाल पिता भगतराम पाटीदार नि.सोहनगढ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को भादवि और आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर वहां मिली सारी सामग्री को जब्त कर लिया।

ऐसे बनी थी अवैध शराब की फैक्ट्री

सुरेश पाटीदार के खेत पर गिरफ्तार हुए मोईन खान की पुलिस को पहले से तलाश थी। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि करीब 42 दिन पहले 20 जून 2021 को रात पौने बारह बजे हाई वे पर स्थित माननखेडा चौराहा पर एक बोलेरो पिकअप वाहन क्र. एमपी 44-जीए-0886 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई थी और इस लोडींग वाहन में काफी मात्रा में शराब भरी हुई थी,जिसमे से काफी शराब गाडी पलटने सा बाहर भी गिर गई थी। सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पंहुची,तो वहां कोई आरोपी मौजूद नहीं था। इस मामले में चश्मदीद साक्षियों और वाहन से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने आरोपी ईश्वर सिंह पिता नाहर सिंह नि.जबरन कालोनी जावरा और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया। इनसे की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि उक्त शराब उमठपालिया के मोईनखान से लेकर मन्दसौर के थाना नारायणगण के ग्राम कमालिया निवासी नरेन्द्रसिंह को देने जा रहा था। मोईनखान और उसका एक साथी बलेनो कार से पिकअप के आगे पायलेटिंग करते हुए चल रहे थे और रास्ता क्लियर होने की जानकारी दे रहे थे। पुलिस ने जब नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने मोईन खान से कई बार शराब मंगवाई है और मोईन खान के घर के तहखाने मेंऔर भी शराब रखी हुई है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर मोईन खान के घर के तहखाने से 58 पेटी शराब जब्त की। मोईन खान की तलाश की गई थी,लेकिन उस समय वह नहीं मिला था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रु. का ईनाम भी घोषित किया था।

42 दिन से फरार ईनामी आरोपी मोईन खान जब सुरेश पाटीदार के खेत से पुलिस की गिरफ्त में आया,तो पुलिस को नकली शराब बनाने की फैक्ट्री की पूरी कहानी का पता चला।

मोईन खान से जब पुलिस ने कडी पूछताछ की,तो उसने बताया कि नकली शराब की फैक्ट्री की योजना चार पांच महीने पहलें रंजीतसिंह उर्फ टम्मा के रजवाडी ढाबे पर जीवनसिंह शेरपुर,रंजीत सिंह उर्फ टम्मा और मोईन खान ने मिलकर बनाई थी। इस फैक्ट्री को लगाने के लिए मोईन के देवास वाले मामा शादाब,सादिक और जावेद की मदद लेने की बात की थी। देवास के शादाब,सादिक व जावेद कई सालों से अïवैध शराब का कारोबार करते है और उनका कारोबार, इन्दौर,मन्दसौर,धार,देवास,उज्जैन,रतलाम आदि जिलों में फैला हुआ था। इसके बाद शादाब,सादिक और जावेद भी जीवनसिंह शेरपुर से मिलने रंजीत सिंह उर्फ टम्मा के ढाबे पर आए थे। इन सब ने मिलकर अवैध शराब की फैक्ट्री लगाने की योजना बनाई थी। शादाब,सादिक और जावेद ने फैक्ट्री के लिए सारा जरुरी सामान,स्पिट,होलोग्राम,स्टीकर,ढक्कन,मशीन,खाली क्वार्टर इत्यादि दिलाने का वादा किया था। फैक्ट्री के लिए जगह ढूंढने की जिम्मेदारी मोईन खान ने पूरी की थी,जिसने सुरेश पाटीदार के खेत पर बने कमरे में फैक्ट्री चालू करवाई थी। इस फैक्ट्री में खारवंकलां के 7-8 लोगों को शराब बनाने के लिए रखा गया था। यहीं से शराब बनाकर 20 जून को पिकअप में भर कर भेजी गई थी,जो माननखेडी फन्टे पर दुर्घटना
ग्र्रस्त होकर पलट गई थी।

3 आरोप गिरफ्तार 6 फरार

पुलिस ने इस पेचीदा मामले ंमेें तीन आरोपियों मोईन खान पिता रईसखान 22 नि.उमठपालिया,सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार 34 और प्रभूलाल पिटा चिमनलाल पाटीदार 55 नि.सोहनगढ को गिरफ्तार किया है। जबकि जीवनसिंह शेरपुर,नि.शेरपुर,रंजीत सिंह उर्फ टम्मा नि. नयापुरा रतलाम,अनोखीलाल पिता भगतराम पाटीदार नि.सोहनगढ जावरा,शादाब पिता शब्बीर खा और उसके दो भाई सादिक खां और जावेद खा नि.देवास फरार है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग अलग टीमेंबनाकर गुजरात शाजापुर,इन्दौर,राजस्थान आदि के लिए रवाना की है। सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस दस हजार रु. का ईनाम घोषित किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds