December 26, 2024

Funeral/रोगी कल्याण समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया तीन लावारिसो का एक साथ अंतिम संस्कार

antimsankar

रतलाम,13 अगस्त (इ खबरटुडे)।आज से लगभग 4 वर्ष पूर्व 16 अक्टूबर 2017 को शिवगढ़ थाना क्षेत्र से अज्ञात महिला उम्र लगभग 33 वर्ष गंभीर बीमारी से ग्रस्त एवं शरीर में कीड़े पड़ गए हालत में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। तब से भर्ती महिला उपचार पाकर ठीक होती गई। काले रंग रूप से दक्षिण भारतीय होने के कारण सभी उसे काली नाम से पुकारने लगे। वह पूरे अस्पताल में देखते-देखते डॉक्टर, सिस्टर ,सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी ,पुलिस प्रशासन आदि सबकी चहेती बन गई।

ना बोल पाने वाली काली के घर की तलाश करने की बहुत कोशिश करी ।उसकी इस कोशिश में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, दक्षिण भारत के रखने वाले कई समाजसेवी ,मूक बधिर विद्यालय के ट्रेनर सहित अनेक लोगों से प्रयत्न किए गए । परंतु सफलता हाथ नहीं लगी । इशारों में वह अपने दो बच्चे बताती थी। पति के लिए बैंड बाजे बजाने का इशारा करती थी । उससे जब भी हम लिखवा थे तो वह दक्षिण भारत की 2~3 भाषा लिखती परंतु उसका कोई वाक्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं होता जिससे जानकारी निकल सके।

अस्पताल में जब भी पिछड़ों को घरवालों से मिला ने का प्रसंग होता था ।वह चार-पांच दिन तक बहुत उत्तेजित होकर खुद को भी घर भेजने के लिए जिद पकड़ती थी । बड़ी मुश्किल से उसे समझाना पड़ता था । फोटो खिंचवाना ,नाचना, गले में माला, हाथ में अंगूठी ,जेब में पर्स एवं कंगा रखना, पुरुषों के जैसे कपड़े पहनना उसके शोक रहे।

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को ड्रेसिंग करवाना,वार्ड की साफ-सफाई ,सुरक्षा आदि सभी का वो ध्यान रखती थी । परसों काली की एकाएक तबीयत बिगड़ी और वह घरवालों को याद करते हुए दुनिया से विदा हो गई। इसी प्रकार स्टेशन रोड से 108 द्वारा लाए 60 वर्षीय बुजुर्ग एवं प्रताप नगर से लाए 70 वर्षीय बुजुर्ग दोनों की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी अशोक शर्मा ने तीनों लावारिसो का एक साथ अंतिम संस्कार करने के लिए समाजसेवी गोविंद काकानी से कहा उस अनुसार भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से देवेंद्र चोपड़ा परिवार, मीनू भाई टेंट हाउस वाले एवं आइसोलेशन वार्ड परिवार की सहयोग राशि से रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ,गजेंद्र ओझा ,सुरेंद्र राठौर, सांवरिया भाई, मनोज प्रजापति ने मिलकर किया किया एवं समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ ,रोगी कल्याण समिति व काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds