January 23, 2025

श्री श्री 1008 नर्मदा नंद जी बाप जी के नगर प्रवेश पर निकलने वाली शोभा यात्रा के संदर्भ में सनातन सोशल ग्रुप ने बुलाई बैठक

rtm1234

रतलाम,24 जनवरी (इ खबरटुडे)।सनातन सोशल ग्रुप की बैठक सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष कन्हैया लाल मौर्य के आतिथ्य एवं मुन्ना लाल शर्मा की अध्यक्षता में कालिका माता स्थित धर्मशाला मैं संपन्न हुई जिसमें श्री श्री 1008 नर्मदा नंद जी बाप जी का दिनांक 5 फरवरी को नगर प्रवेश पर निकलने वाली शोभा यात्रा के संदर्भ में बुलाई गई ।

सर्वप्रथम अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने कार्य समिति द्वारा अभी तक किए गए कार्य एवं किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी पश्चात उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए प्रमुख रूप से निम्न महानुभावों ने अपने सुझाव दिए मनोहर पोरवाल प्रदीप उपाध्याय अदिति दवेसर बसंत पंड्या पिंटू शर्मा दिनेश राठौड़ आदित्य डागा ने सुझाव दिये ।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री कन्हैया लाल मौर्य ने कहा कि सनातन समाज सबसे पुरातन समाज है,जो संपूर्ण मानवता अर्थात विश्व के कल्याण की बात करता है हम अगर ठान ले तो कोई कार्य मुश्किल नहीं है इसलिए समस्त सनातन धर्मावलंबियों से निवेदन है कि गुरुदेव के नगर प्रवेश पर निकलने वाली शोभा यात्रा को सफल बनावे । मंचासीन- श्री सुभाष सोनी ,शैलेंद्र डागा ,अनिल झालानी ,प्रभु राठौड़, प्रेम उपाध्याय, द्वारका पालीवाल ,अनिल पुरोहित ,शरद जोशी उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित लोग
पवन सोमानी ,राजेश महेश्वरी, सुरेश पटवाल, विजय सिंह चौहान, पवन परिहार, घनश्याम मकवाना ,रमेश चंद्र पांचाल ,रीना टाक, श्याम उपाध्याय ,भारती राहोरी, महेंद्र भरकुदिया, दिनेश पोरवाल, मोहनलाल धबाई ,राजू हॉकी ,हितेश कामरेड ,अनुज शर्मा ,हरीश चतुर्वेदी ,श्रीमती आशा उपाध्याय ,अनिता कटारा, सीमा अग्रवाल, ज्योति सालवी ,सोनू नेका ,गोपाल शर्मा ,विशाल अग्रवाल, दुर्गाशंकर खींची, मनोज यादव ,गोपाल चंदवाडिया, असीम व्यास, दिनेश दवे, नारायण परिहार, गोपाल मकवाना, संजय सोलंकी, रवि पवार ,सुनील माली एवं ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन सचिव बद्री लाल परिहार ने किया आभार कैलाश झालानी ने माना।

You may have missed