Show Cause Notice : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में खराब परफॉर्मेंस पर शहर छोड़कर जिले के सभी तहसीलदारों को शोकाज नोटिस
रतलाम 23 अगस्त(इ खबरटुडे)। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यक्रम की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सोमवार को बैठक में की गई। इस दौरान खराब परफॉर्मेंस पाए जाने पर रतलाम शहर को छोड़कर बाकी सभी स्थानों के तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के अधिकारी आवेदकों शिकायतकर्ताओं के आवेदनों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। निराकरण में टालु प्रवृत्ति के शब्दों का उपयोग नहीं किया जाए। जहां आवश्यक हो पटवारी को भेजकर शिकायतकर्ता से बात की जाए। यदि वह संतुष्ट है तो फोर्स क्लोज किया जाए।
कलेक्टर द्वारा अन्य विभागों की भी समीक्षा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत की गई। समय अवधि पत्रों की बैठक में सामाजिक न्याय विभाग की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में निराकरण की रैकिंग 43 पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। सुधार लाने के निर्देश दिए गए। सहकारिता विभाग का प्रदर्शन भी कमजोर पाया गया। नगर निगम का परफारमेंस उत्कृष्ट पाया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी विभाग की रैकिंग 20 से नीचे नहीं जाने पाए। उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाले राशन की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई। सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों को चेक करते रहें।
जिले के 1000 से ज्यादा गांवों में पहुंचेगा कृषि विभाग का अमला, फसल निरीक्षण कर रिपोर्ट देगा
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा किसानों की फसल खराबी की शिकायत के संबंध में निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी 1054 गांव में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी पहुंचकर फसल निरीक्षण करें, रिपोर्ट तैयार करें जो आगामी सोमवार को ग्रामवार प्रस्तुत की जाए। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री विजय चौरसिया को निर्देश दिए कि मैदानी अधिकारियों के फसल निरीक्षण हेतु लिखित में ड्यूटी आदेश जारी किए जाएं। उपसंचालक को भी रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर फसल निरीक्षण के लिए निर्देशित किया।