mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Ratlam news: गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कम होने के कारण 8 एएनएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी, कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएमओ का प्रभार अन्य चिकित्सक को दिया

रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत सुधार किया जाना है। इस क्रम में रतलाम जिले में गर्भवती माताओं का अनमोल ऐप में पंजीयन की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है, इसके चलते रतलाम जिले की 8 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषजनक ना होने की स्थिति में संबंधित एएनएम के विरुद्ध दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। रतलाम जिले की श्रीमती सोनकली मौर्य उप स्वास्थ्य केंद्र आक्याकलां, श्रीमती मंजुला शर्मा उपस्वास्थ्य केंद्र तालोद, श्रीमती ममिता खराड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पीठ, श्रीमती मरियम जेकब उप स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया, श्रीमती दुर्गा मालवीय उप स्वास्थ्य केंद्र प्रीतम नगर, श्रीमती संगीता वसुनिया वार्ड क्रमांक 18, श्रीमती संगीता भूरिया वार्ड क्रमांक 39, श्रीमती मनीषा परमार वार्ड क्रमांक 25 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। तीन दिवस में उत्तर ना देने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही कर दी जाएगी।

कार्य में लापरवाही बरतने पर सैलाना बीएमओ का प्रभार अन्य चिकित्सक को दिया गया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया रतलाम जिले में प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कोविड के सैंपल किये जाने की समीक्षा की जा रही है। विगत दिनों रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड में कोविड सैंपल की संतोषजनक स्थिति ना होने के कारण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के अनुमोदन के आधार पर सैलाना विकासखंड के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार अन्य चिकित्सक डॉ. जितेंद्र रायकवार को दिया गया है। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया है कि कोविड सैंपल कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button