January 23, 2025

Murder : ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, पिता और दो बेटियों की प्रेमी ने घर में घुसकर कर दी हत्या

murder

छपरा,17जुलाई(इ खबर टुडे)। बिहार के छपरा जिले में रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में छत पर सोए हुए पति-पत्नी व उनकी दो बेटियों पर मंगलवार की देर रात को धारदार हथियार से हमला किया गया। इसमें पिता एवं दो बेटियों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि उनकी पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज एकमा अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धनाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ छत पर सोए हुए थे। इसी बीच बदमाश उनके घर की छत पर चढ़ गए और धारदार हथियार से सभी पर हमला कर दिया।

किसी तरह जान बचाकर भागी महिला
इसमें तारकेश्वर सिंह के साथ उनकी 17 वर्षीय बेटी चांदनी एवं 15 वर्षीय बेटी आभा की मौत मौके पर ही हो गई। पत्नी शोभा देवी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गई। हालांकि, वह भी गंभीर रूप से घायल हुई। उन्हें इलाज के लिए एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से छपरा रेफर कर दिया गया।

प्रेम प्रसंग का है मामला
इस घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर के साथ आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर गांव के लोग काफी दहशत में है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है और सभी स्थितियों पर नजर रख रही है।

You may have missed