January 23, 2025

भीषण सड़क हादसा, बड़े व्यापारी के नाती- पोते समेत चार की मौत

mount accident

कटनी ,31 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 कटनी बायपास पर गुरुवार दोपहर ढाई बजे सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक (टीएन 34 एए 9949) ने सामने से आ रही कार (एमपी 21 सीए 9820) को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार सवार शहर के बड़े उद्योगपति सुरेश गुप्ता के 18 वर्षीय नाती कुश गुप्ता और 24 वर्षीय पोते ऋषभ पुत्र दीपक गुप्ता, ऋषभ का दोस्त प्रियांक पुत्र प्रमोद सुहाने और चालक दशरथ (30) पुत्र राम किंकर यादव की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। कार सवार पीरबाबा से कटनी घर जा रहे थे। प्रशासन ने क्रेन से कार को काटकर चारों के शवों को निकाला।

सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि शहर के उद्योगपति सुरेश गुप्ता का निवास बस स्टैंड के पास राधिका होटल के पास है। उनके बड़े बेटे दीपक गुप्ता का बेटा ऋषभ, उनकी बेटी आरती का बेटा कुश और ऋषभ का दोस्त प्रियांक तीनों कार से घूमने के लिए निकले थे। पहले बस स्टैंड गए इसके बाद पीरबाबा की ओर चले गए। कार को घर का चालक दरशरथ चला रहा था। पीरबाबा के बाद वे वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी कुठला- कटनी बायपास पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कार कई फीट उछलकर पलट गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार को क्रेन की मदद से उठाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एस डी एम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान,थाना प्रभारी एव पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचे तथा राहत वचाव कार्य शुरू कराया। दुर्घटना में हताहत व्यक्तियों के शव जिला अस्पताल कटनी भेज दिए गए हैं।

You may have missed