mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Help Center : मरीज और उनके परिजनों की मदद के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में सेवा भारती का सहायता केंद्र प्रारम्भ

रतलाम,18 जनवरी(इ खबर टुडे)। शहर व आसपास के स्थानों से उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कालेज में आने वाले लोगो की मदद के लिए,देशभर में सेवा और समर्पण के लिए विख्यात संस्था ‘सेवा भारती’ द्वारा सहायता केंद्र प्रारम्भ किया गया है। सेवा भारती के इस सहायता केंद्र का लोकार्पण
मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, विभाग बौद्धिक प्रमुख वीरेन्द्र पाटीदार एवं सेवा भारती के जिला अध्यक्ष राकेश मोदी द्वारा पारम्परिक ढंग से मंत्रोच्चार और दीपप्रज्वलन के साथ किया गया।

देशभर मे सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ‘सेवा भारती’ सदैव प्राकृतिक आपदा, महामारी जैसे संकट के समय में तत्परता से मानव सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रही है।कोरोना महामारी के समय भी सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने देश एवं प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के साथ ही रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमितों, उनके परिजनों, चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मियों के साथ ही नगर के आम जनमानस के बीच सेवा और सहायता का अनुकरणीय कार्य किया है।

सेवा की इसी श्रृंखला में रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में अब स्थायी रूप से सेवा भारती का सहायता केंद्र प्रारम्भ हो गया है। इस सहायता केंद्र के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में अस्पताल प्रारंभ होने के बाद भी रतलाम एवं आसपास के जिलों से मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को नियमित रूप से विभिन्न प्रकार की सहायता एवं आवश्यक जानकारी सुलभता से उपलब्ध होगी जिससे कि यहां उपचाररत रोगियों एवं उनके परिजनों को सुविधा प्राप्त होगी।

सहायता केंद्र के लोकार्पण अवसर पर संघ के नगर कार्यवाह मनीष सोनी, सहकार्यवाह ऋषभ सुराना, सेवा भारती के सचिव सुरेश वर्मा, सेवा भारती के योगेश जाट, अनुज छाजेड़, स्वतंत्र पाटनी, अभिनव बरमेचा, संजय निनामा, धर्मेंद्र चौहान, दीपेश राव एवं शा. मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक डॉ पवन शर्मा, डॉ आशीष दामा, डॉ विनय शर्मा, आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।

Back to top button