December 24, 2024

Brutal Triple Murder : सनसनीखेज तिहरा हत्याकाण्ड,दो महीने पहले पत्नी और दो बच्चों को मारकर घर में ही दफना दिया हत्यारे पिता ने,पुलिस ने फर्श खोदकर बरामद की लाशें (देखिए लाइव विडीयो)

vindhyvasini

रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर के समीप कनेरी स्थित विंध्यवासिनी टाउनशिप में दिल दहला देने वाला सनसनीखेज तिहरा हत्याकाण्ड सामने आया है। एक रेलकर्मी ने दो महीने पहले अपनी दूसरी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर घर के भीतर ही दफना दिया था। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच की और रविवार शाम को हत्यारे के घर की खुदाई कर तीनों शव बरामद कर लिए।

शाम करीब छ: बजे पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल विंध्यवासिनी टाउन शिप में पंहुचा और टाउनशिप में बिलकुल पीछे की तरफ रहने वाले रेलकर्मी सोनू पिता रमेश तलवडे के घर जाकर घर की खुदाई प्रारंभ करवाई गई। तब तक किसी को ये पता नहीं था कि आखिर पुलिस क्या चाहती है।

कुछ ही देर की खुदाई के बाद घर के फर्श के नीचे से एक महिला की लाश बरामद हुई और फिर दो बच्चों की लाशें भी बरामद हो गई। ये शव हत्यारे सोनू तलवडे की पत्नी निशा और उसके चार वर्षीय पुत्र तथा सात वर्षीय पुत्री के थे। हत्यारे सोनू ने अपने एक साथी बंटी कैथवास के साथ मिल कर करीब दो महीने पहले इन तीनों की हत्या कर दी थी और तीनों शवों को घर में ही दफना दिया था।

घटनास्थल पर मौजूद मीडीयाकर्मियों को जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी सोनू की पत्नी और बच्चे पिछले दो महीनों से लगातार गायब थे। आसपास के लोगों से पुलिस को यह खबर लगी थी कि मामले में कुछ संदिग्धता है। इस पर पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच प्रारंभ की। आस पास के लोगों को भी आरोपी पत्नी और बच्चों के बारे में भ्रामक जानकारियां देता रहता था।

गोपनीय तरीके से करवाई जांच के बाद पुलिस को ऐसे तथ्य मिले जिससे पता चला कि आरोपी सोनू ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बुलाकर उससे कडी पूछताछ की,तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसने बताया कि उसने तीनों शव मकान में ही दफना दिए है। उसने बताया कि उसकी पत्नी से उसका अक्सर विवाद होता रहता था,इसी से तंग आकर उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी।
आरोपी सोनू से सारी जानकारियां मिलने के बाद आज पुलिस ने मौके पर पंहुच कर उसके घर की खुदाई करवाई तो तीनों शव बरामद हो गए।

भारी पुलिस बन्दोबस्त के बीच हुई कार्यवाही

तिहरे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अमला भारी बन्दोबस्त के साथ विंध्यवासिनी पंहुचा था। एसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सीएसपी,चारों टीआई,एफएसएल टीम,इत्यादि बडी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

शवों को दफना कर वही रह रहा था आरोपी

आरोपी कितना नृशंस हत्यारा है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद जहां शव दफनाए थे,वहीं बडे आराम से रह रहा था और उसका खानपान भी वही चल रहा था।

रेलवे का गैगमेन है आरोपी

इ खबरटुडे को मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी सोनू तलवडे रेलवे में गैैंगमेन के रुप में कार्यरत है और उसने विंध्यवासिनी टाउन शिप का यह मकान करीब दो वर्ष पहले ही खरीदा था।

प्रकरण दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

दीनदयाल नगर पुलिस ने इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds