January 23, 2025

Sensational Murder सनसनीखेज हत्या का मामला,युवक की हत्या के बाद लाश को बोरे में बांध कर कुएं में फेंका,पुलिस जांच में जुटी

murder

रतलाम,29 जून (इ खबरटुडे)। जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के गांव कांकरवा में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात हत्यारो ने हत्या के बाद लाश को पत्थरों के साथ एक बोरे में बांध कर गांव से दूर एक गहरे कुएं में फेंक दिया गया। रिंगनोद पुलिस ने इस मामले में हत्या और साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिंगनोद थाने से करीब चौदह किमी दूर कांकरवा गांव में रामगोपाल सुतार का खेत और कुआ है। रामगोपाल का खेत गांव से काफी दूर है और खेत पर बना कुआ करीब 90 फीट गहरा है। सोमवार दोपहर को रामगोपाल के पिता दुर्गाशंकर सुतार अपने किसी काम से खेत पर गए थे। उन्होने कुएं में एक बोरा तैरता हुआ देखा,जिसमें से दुर्गन्ध आ रही थी। दुर्गाशंकर ने इस बात की सूचना तुरंत अपने पुत्र रामगोपाल को दी। रामगोपाल ने खेत पर पंहुचकर गांव के चौकीदार,सरपंच और पुलिस को भी इस बात की सूचना दी। मौके पर कई लोगों की भीड जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पंहुचने के बाद बोरे को कुए से निकाला। बोरे का मुंह बन्धा हुआ था। जब इस बोरे को खोला गया तो इसके भीतर से एक व्यक्ति की फूली हुई लाश बरामद हुई। हत्यारों ने बोरे में लाश के साथ 7 पत्थर भी भर दिए थे,जिससे कि बोरा पानी में उपर ना आ सके। बोरे में से बरामद लाश के दाहिने हाथ पर रामलाल गुदा हुआ था। गांव में पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त रामलाल पिता नागूजी रायकवार 40 के रुप में हुई।

लाश के प्रथमदृष्टया अवलोकन से यह साफ प्रतीत हो रहा था कि मृतक की हत्या की गई है और हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से लाश को बोरे में बान्ध कर गांव से दूर स्थित गहरे कुएं में फेंका है। रिंगनोद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

You may have missed