September 29, 2024

रतलाम / सुरक्षा सैनिक एवं सुपर वाईजर भर्ती केम्प का आयोजन 25 जून से

रतलाम,24 जून( खबर टुडे)। भारतीय सुरक्षा दस्ता नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत व म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिक्युरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा (नीमच) द्वारा 25 जून को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर, 26 जून को जनपद पंचायत सैलाना, 27 जून को जनपद पंचायत बाजना, 28 जून को जनपद पंचायत पिपलौदा, 1 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा, 2 जुलाई को जनपद पंचायत आलोट तथा 3 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में प्रातः 10.30 से दोपहर 3.00 बजे तक भर्ती कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

आवेदक की योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण तथा आयु 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. अनिवार्य है। सुरक्षा सुरवाईजर हेतु कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण, कम्प्युटर कोर्स, एनसीसी, आयु 21 से 40 वर्श ऊंचाई 170 से.मी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80 से 85 से.मी. होना अनिवार्य है। आवेदक उक्त तिथियों में कक्षा 10 वीं की छायाप्रति, एक फोटो, आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए चयनित उम्मीदवार द्वारा क्यू.आर. कोड से आनलाईन जमा कराना होगा। आवेदक को एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थायी नौकरी दी जाएगी।

आवेदक को औद्योगिक क्षेत्रों जैसे दिल्ली का लाल किला, खजुराहों का मंदिर, सांची का स्तूप, चित्तौड का किला, एस.बी.आई. बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंदौर, पीथमपुर दिल्ली का गुडगांव में 13 हजार से 16 हजार रुपए मासिक वेतन पर रखा जाएगा। साथ ही पी.एफ., पेंशन, ग्रच्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा, प्रमोशन एवं दो बच्चों की पढाई आईपीएस स्कूल देहरादून में करवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds