January 27, 2025

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के परिचालन विभाग के 09 कर्मचारी सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हुए सम्मानित

rtm

रतलाम, 12 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के परिचालन विभाग के स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर, कंट्रोलर जैसे विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 9 कर्मचारियों को वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक अभिनव जेफ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया |

सम्‍मानित किये गये कर्मचारियों में नितिन शर्मा-ट्रेन मैनेजर-रतलाम, प्रदीप कुमार गुर्जर-ट्रेन मैनेजर-रतलाम, ऋषिकेश मीना-ट्रेन मैनेजर-रतलाम, सिकंदर कुमार-ट्रेन मैनेजर-उज्जैन, पवन चौहान-ट्रेन मैनेजर-उज्जैन, सचिन यादव-मुख्य गाड़ी नियंत्रक-रतलाम, भूषण गाडगे -गाड़ी नियंत्रक-रतलाम, आर.एन.शर्मा-ट्रेन मैनेजर-उज्जैन एवं रत्न कुमार-ट्रेन मैनेजर-उज्जैन शामिल थे।

इन कर्मचारियों द्वारा ट्रेन के सुरक्षित परिचालन में विभिन्‍न प्रकार की घटनाओं जैसे- वेगन का दरवाजा खुला देखकर बंद करवाना, गुड्स ट्रेन में हैंगिंग पार्ट को देखकर उसकी सूचना देना, गुड्स ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाना, चलती ट्रेन में धुँआ निकलना, ब्रेक ब्‍लॉक शू का मिसिंग होने की सूचना देकर इसे ठीक किया गया जिससे किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को रोकी जा सकी।

वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रतलाम द्वारा कर्मचारियों द्वारा संरक्षित ट्रेन परिचालन में किए गए उत्‍कृष्‍ट कार्य की सराहना की तथा भविष्‍य में भी इसी प्रकार सतर्कता पूर्वक कार्य करते रहने के लिए प्ररित किया। प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के दौरान मण्डल परिचालन प्रबन्धक, सहायक परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग,सहायक परिचालन प्रबन्धक (सामान्य) एवं मण्डल यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे |

You may have missed